Basti में ई रिक्शा चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, 21 नवंबर तक जरूर कर लें ये काम, ट्रैफिक पुलिस ने मांगे ये डॉक्यूमेंट्स
Basti News
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में ई रिक्शा चलाने वालों के लिए बड़ी खबर है. यहां यातायात माह के दौरान ई रिक्शा का रूट तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देशों के आधार पर यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने ईरिक्शा के रूट तय करने के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार 15 नवंबर से 21 नवंबर तक ई रिक्शा का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. बताया गया कि बड़ेबन स्थित कार्यालय में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा लें. सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा.
ई रिक्शा ड्राईवर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल नंबर, आधार कार्ड और ड्राईविंग लाइसेंस जरूरी होगा. ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द शहर को जाम और भीड़ से मुक्ति मिले. साथ ही ईरिक्शा के रूट का निर्धारण भी हो.बनाये जाएंगे जोन
बीते महीने ही खबर आई थी कि बस्ती में ई रिक्शा का संचालन के लिए शहर को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा. इसके लिए रेड, येलो, ग्रीन और ऑरेंज जोन बनाया जाएगा. दीगर है कि कई मौकों पर बस्ती में देखा गया है कि अस्पताल चौराहा, रोडवेज और कचहरी पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बीते कुछ सालों में बस्ती में बड़ी संख्या में ई रिक्शा की बढ़ोतरी हुई है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ई रिक्शा चल रहे हैं.