Basti में बारिश का असर, UPSRTC को बड़ा नुकसान, 5 लाख रुपये कम हुई आमदनी
Basti Weather News
UPSRTC News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में लगातार हुई बारिश से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को भारी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से परिवहन निगम की 60 फ़ीसदी बसें खड़ी रहीं. इसके चलते बस्ती डिपो को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.
बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि यहां 132 बसें है. बारिश की वजह से शुक्रवार को 20 बसें ही संचालित हो पाईं. कुल 132 बसों में से 98 बसें निगम और 34 अनुबंधित सेवा की है. रोज 60 से 70 बसों का संचालन होता था.रोज़ाना की तुलना में बस्ती डिपो में 5 लाख रुपये कम आय दर्ज की गई. बारिश की वजह से लंबे और स्थानीय रूट्स, दोनों सेवाओं पर असर पड़ा. यात्रियों को भी इसका नुक़सान हुआ. वहीं कम सवारी होने की वजह से बसें भी नहीं निकलीं.
बस्ती में क्या है अभी मौसम का हाल?
लगातार 2 दिन बरसने के बाद बस्ती में बारिश कुछ देर से रुकी हुई है. हालांकि लगातार हुई बारिश से ताल तलैया भर गए हैं. बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती भी हुई है.
फाल्ट की वजह से विक्रमजोत के दो दर्जन गांवों में कुछ समय तक बिजली की दिक्कत रही. समाचार लिखे जाने तक जानकारी के अनुसार कई इलाकों में पानी निकाले जाने की व्यवस्था की जारी है.
जिला प्रशासन और नगर पालिका तत्परता से पानी निकालने में लगा हुआ है.