UP के बस्ती जिले को UPSRTC से मिली नई बसें, 9 बसें नीलाम, अब इतनी हो गई बसों की संख्या
UP Roadways News:
Leading Hindi News Website
On
Basti Roadways News: प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस्ती डिपो को चार नई बसों का आवंटन हुआ. जिससे बस्ती डिपो में बसो की संख्या 129 तक पार हो गई है. जिससे बस्ती सहित सम्मानित यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. दशहरा व दीपावली के साथ प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में सफर करना आसान हुआ. कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में एकत्र होते हैं और नदी में स्नान करते हैं.
close in 10 seconds