यूपी में बसपा चीफ मायावती ने इस बयान से उड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और सपा की नींद, UP ByPolls पर की बड़ी अपील

UP By Elections 2024:

यूपी में बसपा चीफ मायावती ने इस बयान से उड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और सपा की नींद, UP ByPolls पर की बड़ी अपील
mayawati Up Bypolls

UP By Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती ने मीडिया को सम्बोधित करते कहा कि मीडिया बन्धुओं, जबसे उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव घोषित हुये हैं और इस बार इन सभी विधानसभा की सीटों पर BSP भी अकेले यह चुनाव लड़ रही है, तो तबसे बीजेपी व सपा गठबन्धन की नीन्द उड़ी हुई है, क्योंकि बी.एस.पी ने यहाँ काफी समय से एक आदि उपचुनाव को छोड़कर अधिकतर उपचुनाव नहीं लड़े हैं तबसे खासकर ये दोनों पार्टियाँ यानि की बीजेपी व सपा तथा इनका गठबन्धन अभी तक इन चुनावों में अन्दर अन्दर आपस में मिल-बाँट कर ये चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार हो रहे उपचुनाव में जब BSP भी मैदान में डटी हुई है तो अब इन दोनों पार्टियों व इनके गठबन्धन की काफी परेशानियाँ बढ़ गई है, जिससे जनता का ध्यान बाँटने के लिए अब बीजेपी "बटेंगे तो कटेंगे", और सपा एण्ड कम्पनी के लोग "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" इन नारों को प्रचारित करने व इनकी पोस्टरबाजी आदि भी खूब करने में लगी हैं, जबकि इनकी हर मामले में रही दोगली सोच व नीतियों को ध्यान में रखकर वास्तव में होना यह चाहिये कि बी.एस.पी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे.

बसपा चीफ ने कहा कि हालाँकि प्रदेश में विकास व कानून-व्यवस्था के मामले में BSP की रही सरकार की तुलना में बीजेपी की वर्तमान में चल रही सरकार से व इसके पूर्व में सपा के रहे शासनकाल से भी जनता को यह जरूर सोचना चाहिये कि इन तीनों में से केवल बी.एस.पी का ही शासनकाल काफी बेहतरीन रहा है. ऐसे में इनको ये हवा-हवाई नारों व पोस्टरबाजी आदि के चक्कर में बिल्कुल भी नहीं पड़ना है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इंडियन रेलवे बनाएगा 6 जिलों को जोड़ने वाला रिंग रोड, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

 बसपा चीफ ने कहा कि इसलिए अपनी कमियों की वजह से ही अब बीजेपी के लोग यह नारा लगाकर उपचुनाव में वोट माँग रहे है कि "बटेंगे व तो कटेंगे" तथा वहीं सपा के लोग भी यह नारा लगाकर वोट माँग रहे हैं कि "जुड़ेगे तो जीतेंगे", जबकि इनकी आड़ में ये दोनों पार्टियाँ और इनके गठबन्धन यहाँ के लोगों को केवल गुमराह कर रहे हैं जिनसे इन सीटों के वोटरों (मतदाताओं) को सावधान रहना बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं बल्कि सपा की रही सरकार में तो यहाँ अधिकारी लोग नहीं बल्कि सपा के गुण्डे, बदमाश व माफिया आदि ही ज्यादातर इनकी सरकार चलाते रहे हैं और अब ऐसा लगता है कि यहाँ हो रहे उपचुनाव में सपा अपने गुण्डों बदमाशों व माफियाओं को अन्दर-अन्दर यह कह रहे हैं कि यह उपचुनाव जीतोगे तो आगे सरकार बनाओगे, तभी फिर बचे रहोगे. इस प्रकार से इन विरोधी पार्टियों की ऐसी सोच व धारणा से दूर रहकर अब BSP यह चाहती है कि इनसे दूर रहेंगे तो बचे रहेंगे अर्थात् इन दोनों पार्टियों व इनके गठबन्धन से दूर रहेंगे तो बचे रहेंगे. और अब समय आ गया है कि लोगों को खुद ही इन विरोधी पार्टियों के इस प्रकार के घिनौने, विषैले व संकीर्ण राजनीति के छलावों आदि से बचने के साथ ही इनके गुमराह करने वाले ऐसे नारों व पोस्टरबाजी आदि से भी जरूर बचना होगा और इसका जवाब इसी चुनाव में भी देना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 1813 गाँव का होगा सर्वे, आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रक्रिया शुरू

बसपा चीफ ने कहा कि इसीलिए यूपी में हो रहे विधानसभा उपचुनावों में आम लोगों के साथ ही खासकर यहाँ के वोटरों से यह विशेष अपील है कि वे इन विरोधी पार्टियों के ऐसे किसी भी छलावे, बहकावे व भड़कावे आदि में ना पड़कर अपना व अपने परिवार के हित के तथा प्रदेश के भी हित में ऐसी सभी पार्टियों से दूर रहते हुए अपने वोट केवल BSP उम्मीदवारों को ही दें क्योंकि इसी में ही सबका हित निहित व सुरक्षित भी है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप

बसपा चीफ ने कहा कि इसके इलावा, आप लोगों को यह भी मालूम है कि यू.पी. के उपचुनावों के साथ-साथ देश में झारखण्ड व महाराष्ट्र प्रदेश में भी विधानसभा के लिए आमचुनाव हो रहे हैं. यहाँ भी हमारी पार्टी अकेले अपने बलबूते पर यह चुनाव लड़ रही है. और यहाँ खास ध्यान देने की बात यह है कि इन दोनों राज्यों के चुनावों में बीजेपी व कांग्रेस का बना गठबन्धन पूर्व में हुए चुनावों में जारी किये इनके अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्रों को लागू करने को लेकर एक-दूसरे पर काफी आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, जबकि इस मामले में ये सभी पार्टियाँ एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जिनके बहकावे में इस बार यहाँ कि जनता को कतई भी नहीं आना है और अब तो इस मामले में कर्नाटक की कांग्रेसी सरकार के खुद ही इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोल भी खोल रहे हैं और इसीलिए इस मामले में ऐसी सभी पार्टियों पर अब जनता को कतई भी विश्वास नहीं करना है.

यह भी पढ़ें: यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसानों की सम्मान निधि पर आया संकट! इस वजह से होगी दिक्कत?

बसपा चीफ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश व फिर कर्नाटक में भी चुनावी वादों की भरमार लगा दी गयी किन्तु अब वहाँ उनकी सरकार बन जाने पर उन वादों को पूरा करना वित्तीय कमी के कारण मुश्किल ही नही बल्कि असंभव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में तो सरकार को कर्मचारियों को वेतन देना तक में भारी दिक्कत व परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर

बसपा चीफ ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर क्षेत्र में महिलाओं का उत्पीड़न होना अभी तक भी बन्द नहीं हो पा रहा है और इस मामले में अभी हाल ही में महाराष्ट्र में अरविन्द सावन्त द्वारा जिस प्रकार से वहाँ महिला के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, एक महिला के लिए अमानवीय, शर्मनाक व निन्दनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे वहाँ की सरकार को हल्के में ना लेकर बल्कि अति गम्भीरता से लेते हुये उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये जो यह बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश

बसपा चीफ ने कहा कि  इन्हीं कुछ जरूरी बातों के साथ ही अब मैं अपनी पार्टी के लोगों से यू.पी. में नौ विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव के साथ-साथ झारखण्ड व महाराष्ट्र स्टेट में भी विधानसभा के हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीद्वारों को जिताने की भी पुरजोर अपील करती हूँ.

यह भी पढ़ें: यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 3 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 2 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसानों की सम्मान निधि पर आया संकट! इस वजह से होगी दिक्कत?
यूपी में इंडियन रेलवे बनाएगा 6 जिलों को जोड़ने वाला रिंग रोड, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश
यूपी में 1813 गाँव का होगा सर्वे, आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ से इस जिले तक Expressway हो गया तैयार ?, 63 किलोमीटर लंबा Expressway इस महीने से होगा शुरू !