यूपी के इन 10 जिलों को मिला बाईपास का तोहफा, पांच मंडलों में बनेगा रिंग रोड, क्या होगा रूट? जानें- सब कुछ
UP News
UP Expressway
UP News
UP Express Way News: उत्तर प्रदेश के पांच मंडलों और 10 जिलों को केंद्र की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. राज्य के पांच मंडलों- अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर व सहारनपुर में रिंग रोड के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से दी. सीएम ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर व सहारनपुर मंडल में रिंग रोड के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इन 10 जिलों में बाईपास का बनेगा डीपीआर
सीएम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने बरेली में NH 530 बी के सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ जिले में 01 बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को 02 लेन से 04 लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (NH 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में DPR तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम के अनुसार एक बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 53 जनपदों में बाईपास उपलब्ध हैं तथा 8 बाईपास निर्माणाधीन हैं. प्रदेश के 10 जनपदों - औरैया, बुलन्दशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, सम्भल, कौशाम्बी, चन्दौली व श्रावस्ती में बाईपास बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाएं.
उधर सीएम ने कहा कि प्रदेश में नए राजमार्गों के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए, ताकि निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकें. निर्माण कार्यों से संबंधित NOC के कार्य को भी समय से पूरा किया जाए. रोड एक्सीडेन्ट की घटनाओं को कम करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं