यूपी के इस जिले में बदल जाएगी GIC और GGIC की तस्वीर, 93 साल बाद मिलेगा नया भवन
Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को जल्द ही अपना भवन मिलेगा। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी। राजकीय इंटर कॉलेज का भवन काफी जर्जर हो गया है। वहीं चमकाने पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
निर्माण आजादी से पहले
अलंकार के तहत यूपी के 450 स्कूलो का होगा कायाकल्प
शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को नए सिरे से बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 450 से ज़्यादा सरकारी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों का जल्द ही प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कायाकल्प किया जाएगा । इसके लिए 196 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है और माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने 98.31 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। यह शिक्षण संस्थान जर्जर हो चुके हैं। इन विद्यालयों के भवनों में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। इनकी हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शामिल कर यूपी सिडको को एस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। यूपी सिडको के तत्कालीन एक्सईएन आशुतोष द्विवेदी, सहायक अभियंता अतुल श्रीवास्तव और अन्य अवर अभियंताओं की टीम ने सर्वे कर एक-एक विद्यालय के लिए 4.98 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। दस पर शासन ने मंजूरी देते हुए 50 फीसदी धन फरवरी में ही जारी कर दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले तीन मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका ऑनलाइन उद्घाटन भी कर दिया था। अब इस परियोजना पर काम चालू करवाने के लिए यूपी सिडको के अभियंता तैयारी कर रहे हैं।