यूपी के इस ज़िले में विधायक ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांग

Leading Hindi News Website
On
विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि सेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 1609.34 लाख रूपये की लागत से बस्ती ओडवारा स्टेशन के मध्य बस्ती शुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया जायेगा।
विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि पाण्डेय बाजार, मंगलबाजार, बरदहिया और आस पास के नागरिक लगातार मांग कर रहे थे कि बस्ती सुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण करवाया जाय। उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था,
अंततः एक सफलता मिली है। बताया कि मुण्डेरवा,वाल्टरगंज में रेल उपरिगामी सेतु, रौता चौराहा, रोडवेज तिराहा, पटेल चौक, मूडघाट और कम्पनीबाग चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिये निरन्तर प्रयास जारी है जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ जाम से मुक्ति मिले।
On
ताजा खबरें
About The Author
