यूपी के इस ज़िले में विधायक ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांग

यूपी के इस ज़िले में विधायक ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांग
Basti news

बस्ती । बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उ.प्र. राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को गत 11 अप्रैल 2022 को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के 8 स्थानों पर रेल उपरिगामी सेतु और फ्लाई ओवर निर्माण कराये जाने का आग्रह किया था। इसमें से शासन स्तर पर बस्ती सुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण स्वीकृत हो गया हैै।

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि सेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 1609.34 लाख रूपये की लागत से बस्ती ओडवारा स्टेशन के मध्य बस्ती शुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया जायेगा।

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि पाण्डेय बाजार, मंगलबाजार, बरदहिया और आस पास के नागरिक लगातार मांग कर रहे थे कि बस्ती सुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण  करवाया जाय। उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था,

यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: इस साल 52 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, हाईस्कूल में बढ़ोतरी, इंटर में कमी!

अंततः एक सफलता मिली है। बताया कि मुण्डेरवा,वाल्टरगंज में रेल उपरिगामी सेतु, रौता चौराहा, रोडवेज तिराहा, पटेल चौक, मूडघाट और कम्पनीबाग चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिये निरन्तर प्रयास जारी है जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ जाम से मुक्ति मिले।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti