यूपी में रामजजानकी मार्ग होगा चौड़ा, अयोध्या बिहार रूट पर फर्राटा भरेंगे वाहन

Uttar Pradesh

यूपी में रामजजानकी मार्ग होगा चौड़ा, अयोध्या बिहार रूट पर फर्राटा भरेंगे वाहन
Uttar Pradesh News

यूपी के देवरिया में रामजानकी रोड़ का जल्द ही विस्तार किया जायेगा। शासन से इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस रोड के बनने से करीब डेढ़ लाख की आबादी को लाभ होगा। इस रोड पर यातायात का दबाव अधिक होता है। ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहनों के गुजरने पर दोनों तरफ से आने जाने में परेशानी होती है। इससे आवागमन में सहूलियत होगी। 80 प्रतिशत से ज्यादा मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। यह मार्ग अयोध्या से बिहार को जोड़ता है। सड़क चौड़ीकरण से व्यवसाय को भी गति मिलेगी। यह मार्ग एनएच 227-ए है।

आवागमन का लोड घटेगा

शासन से मंजूरी मिलने के बाद एनएच की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है। वहीं कहीं-कहीं मुआवजा का पेच फंसा हुआ है। जिससे निर्माण कार्य में विलंब होने की संभावना है। कपरवार के अखिलेश सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, हनुमान गुप्त आदि का कहना है कि कुछ लोगों का भुगतान हो चुका है, जबकि कुछ का बाकी है। लोगों का यह भी कहना है कि जमीन और भवन के मुआवजे में उनके स्वामियों को भुगतान देने की बात की गई थी, लेकिन भवन स्वामी अभी भी मुआवजे को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। कपरवार से कुंडौली तक सड़क 10 मीटर, जबकि मेहरौना स्थित बिहार बार्डर तक 19 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। भारतमाला श्रृंखला के तहत कुल करीब 61 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। 363 करोड़ की धनराशि किसानों में वितरित किया जा चुका है। शेष 90 करोड़ रुपये वितरित किया जाना है। 80 फीसदी से ज्यादा मुआवजा वितरण होने के बाद अब सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट के रेलवे पर ब्लॉक, इन ट्रेनों का बदला रास्ता

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में पड़ेंगे ओले, इन जिलों में बढ़ जाएगी ठंड
Aaj Ka Rashifal 26 December 2024: मकर, कुंभ, तुला, वृश्चिक, मिथुन, वृषभ, कर्क, मेष, मीन,कन्या, धनु, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह बसेगा नया शहर, इन 15 गाँव के किसानों से भूमि अधिग्रहण की तैयारी
यूपी में जहां भी कोर्ट का होगा आदेश उस जमीन पर कराएंगे खुदाई ?
यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, गेंहू, चावल के साथ मिलेगा अब मिलेगा यह लाभ
यूपी की राजधानी लखनऊ की दिन भर की बड़ी खबर
यूपी के इस ज़िले में विधायक ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांग
यूपी के बस्ती में यहां बनेगा 16 करोड़ 9 लाख की लागत से नया फ्लाईओवर
यूपी के इस जिले में बदल जाएगी GIC और GGIC की तस्वीर, 93 साल बाद मिलेगा नया भवन
यूपी में ग्रीन हाईवे के बगल बनेगा सर्विस रोड, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा होगी बेहतर