यूपी के देवरिया में रामजानकी रोड़ का जल्द ही विस्तार किया जायेगा। शासन से इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस रोड के बनने से करीब डेढ़ लाख की आबादी को लाभ होगा। इस रोड पर यातायात का दबाव अधिक होता है। ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहनों के गुजरने पर दोनों तरफ से आने जाने में परेशानी होती है। इससे आवागमन में सहूलियत होगी। 80 प्रतिशत से ज्यादा मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। यह मार्ग अयोध्या से बिहार को जोड़ता है। सड़क चौड़ीकरण से व्यवसाय को भी गति मिलेगी। यह मार्ग एनएच 227-ए है।
आवागमन का लोड घटेगा
शासन से मंजूरी मिलने के बाद एनएच की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है। वहीं कहीं-कहीं मुआवजा का पेच फंसा हुआ है। जिससे निर्माण कार्य में विलंब होने की संभावना है। कपरवार के अखिलेश सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, हनुमान गुप्त आदि का कहना है कि कुछ लोगों का भुगतान हो चुका है, जबकि कुछ का बाकी है। लोगों का यह भी कहना है कि जमीन और भवन के मुआवजे में उनके स्वामियों को भुगतान देने की बात की गई थी, लेकिन भवन स्वामी अभी भी मुआवजे को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। कपरवार से कुंडौली तक सड़क 10 मीटर, जबकि मेहरौना स्थित बिहार बार्डर तक 19 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। भारतमाला श्रृंखला के तहत कुल करीब 61 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। 363 करोड़ की धनराशि किसानों में वितरित किया जा चुका है। शेष 90 करोड़ रुपये वितरित किया जाना है। 80 फीसदी से ज्यादा मुआवजा वितरण होने के बाद अब सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा।