यूपी के इन गाँव में नहीं आएगी बाढ़! एप्रोच बनाने का काम शुरू

यूपी के इन गाँव में नहीं आएगी बाढ़! एप्रोच बनाने का काम शुरू
Villages of UP

वाराणसी.गोरखपुर फोरलेन पर दोहरीघाट.बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने नए पुल के उसपार एप्रोच के निकट सरयू नदी की धारा मुड़ने के बाद बाढ़ के समय कटान से पुल को बहने से बचाने के लिए दिल्ली से आई एनएचएआई की टीम ने पुल का निरीक्षण किया। 

छठवें पिलर पर मुड़ रही सरयू नदी की धारा

टीम ने लगभग तीन घंटे तक पुल के पास कटान की स्थिति देखी। कमेटी ने पैदल और नाव से करीब 1400 मीटर लंबे पुल के बचाव के इंतजाम जानने की कोशिश की, क्योंकि बीते मानसून के बारिश में नदी की धारा उत्तर की ओर मुड़ गई थी। और कटान जारी रहा तो पुल खतरे में पड़ सकता है। टीम ने पाया कि बड़हलगंज की ओर छठवें पिलर के पास धारा मुड़ रही है। साथ ही इसे बचाने के उपाय भी ढूंढे जा रहें हैं। दिल्ली से आए एनएचएआई के विशेषज्ञों ने धारा मुड़ने से पुल को बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग का सुझाव दिया है। इसके अलावा धारा को सीधी करने का प्रस्ताव है। धारा सीधा करने के लिए सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड डिवीजन की मदद ली जाएगी। इससे पहले एनएचएआई की तरफ से पुल के एप्रोच व पिलर के पास बोल्डर पिचिंग का काम शुरू करा दिया गया है। फरवरी में सरयू नदी ने गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज के पास बने नए पुल के पास कटान शुरू कर दिया। पुल के छठवें पिलर के पास धारा दो हिस्से में बंटी और बीच में सिल्ट जमा होने लगा। सिल्ट से टकराने के बाद धारा चौथे-पांचवें पिलर के बीच आ गई। इससे पानी एप्रोच की तरफ बढ़ने लगा। एनएचएआई के अफसरों ने बताया कि अभी जिन पिलर तक पानी नहीं पहुंचा है, वहां चारों तरफ से बोल्डर का घेरा (एबाटमेंट) बनाया जाएगा। इससे कटान होने पर भी पिलरों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा। वहीं एप्रोच के चारों तरफ भी बोल्डर पिचिंग कराई जाएगी, ताकि बरसात में पुल की मजबूती बनी रहे। रविवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक के निर्देश पर बोल्डर पिचिंग का काम शुरू भी करा दिया गया। आशंका जताई गई कि अगर बरसात में जलस्तर बढ़ा और यही हालात रहे तो पुल के एप्रोच पर खतरा बढ़ जाएगा, क्योंकि उसके पास बोल्डर पिचिंग नहीं है। इसके बाद फरवरी में नदी ने गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज के पास बने नए पुल के पास कटान शुरू कर दिया। पुल के छठवें पिलर के पास धारा दो हिस्से में बंटी और बीच में सिल्ट जमा होने लगा। सिल्ट से टकराने के बाद धारा चौथे-पांचवें पिलर के बीच आ गई। इससे पानी एप्रोच की तरफ बढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट के फोरलेन का काम जल्द होगा शुरू, भूमि अधिग्रहण को लेकर काम शुरू

एप्रोच और पिलर के पास गिरा बोल्डर

बड़हलगंज में सरयू नदी पर बने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के पुल को सुरक्षित करने के लिए एनएचएआई की तरफ से बचाव कार्य शुरू करा दिए गए हैं। रविवार को पुल के एप्रोच के पास बोल्डर गिराने का काम शुरू हुआ। इसके साथ ही पिलरों के चारों तरफ भी बोल्डर का घेरा (एबाटमेंट) बनाया जाएगा। इसी सप्ताह सिंचाई विभाग को भी धारा सीधी करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान मिला कि बड़हलगंज की तरफ से पुल की शुरुआत से 300 मीटर आगे छठवें पीलर के पास सरयू नदी की धारा मुड़ रही है। जिससे नदी में बाढ़ आने की स्थिति में एप्रोच के पास कटान का खतरा उत्पन्न हो सकता है।क्योंकि एप्रोच के सिर्फ आधे हिस्से पर ही बोल्डरए पीचिंग की गई है। जबकि जहां नदी की धारा मुड़ रही है वहां रेत का टीला बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच कर बारिश से पहले सुरक्षा की दृष्टि से काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग कटाव से बचाव के लिए पुल के एप्रोच के नीचे बोल्डरए पीचिंग करने की योजना बना रहा है। पुल को बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग और धारा को सीधी करने का सुझाव मिला है। इस क्रम में पिलर व एप्रोच के पास बोल्डर पिचिंग का काम तत्काल प्रभाव से शुरू करा दिया गया है। धारा को सीधी करने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग को इसी सप्ताह भेजा जाएगा। सरयू नदी की धारा इस बार अपस्ट्रीम (गोरखपुर की तरफ) में कटान कर रही है। बीते दिसंबर में लिंक एक्सप्रेस-वे पर कम्हरियाघाट के पास कटान के चलते नदी सड़क के नजदीक पहुंच गई। इससे एक लेन धंसने लगा तो वहीं पुल की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी। इसकी वजह से सड़क पर आवागमन रोककर तत्काल बचाव कार्य शुरू कराया गया। वहां 200 करोड़ रुपये से धारा सीधी करने के साथ ही पुल के पास बोल्डर पिचिंग हो रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जगहों पर बंद होगी शराब की दुकानें, मुख्यमंत्री योगी ने दिये यह निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी में किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार देगी आर्थिक मदद
यूपी में इन जगहों पर बंद होगी शराब की दुकानें, मुख्यमंत्री योगी ने दिये यह निर्देश
बस्ती में कामरू कामाख्या मंदिर के लोकार्पण में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की  मांग
यूपी में लोकमान्य तिलक ट्रेन से लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहे थे सवा करोड़ का सोना, पुलिस ने पकड़ा
बारिश के साए में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल: क्या होंगे नियम और कौन जाएगा फाइनल में?
यूपी के इस जिले से भी गुजरेगा एक्स्प्रेस वे! औद्योगिक, आर्थिक और पर्यटन को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इन गाँव में नहीं आएगी बाढ़! एप्रोच बनाने का काम शुरू
रोहित को कहा ‘मोटा’ तो मच गया बवाल! BJP नेता के जवाब से विरोधी रह गए दंग
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की 3 बड़ी कमजोरियां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़ी टेंशन!
फ्री में कहां देखें इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच? पूरी जानकारी यहां पढ़ें!