यूपी में लोकमान्य तिलक ट्रेन से लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहे थे सवा करोड़ का सोना, पुलिस ने पकड़ा
-(1).png)
मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि राज्य में बढ़ते अपराध दर से निपटने के लिए पुलिस को पूरी आज़ादी होगी और अपराधियों से कहा कि या तो वे आत्मसमर्पण करें या राज्य छोड़ दें। उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रेन के जरिए तस्करी का मामला सामने आया है, जहां ट्रेन में तलाशी के बाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद किया है।
बस्ती में सोना तस्करी का भंड़ाफोड़
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का सिलसिला
जानकारी के अनुसार जीआरपी को एक तस्कर के बारे में खबर लगी। जिसके बाद जीआरपी की टीम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन की तलाशी शुरू की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के बाद पकड़ा गया तस्कर सोने का कोई वैध कागज नहीं दे पाया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम लोकमान्य एक्सप्रेस के यात्रियों की जांच की। इस दौरान एक बोगी में संदिग्ध युवक मिला। उसने अपना नाम लालू महीश निवासी सुखचन्द्रपुर थाना घटाल, जिला पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल बताया। उसकी तलाशी ली गई तो सात अलग-अलग पैकेट में 1573.63 ग्राम के सोने के आभूषण मिले। आभूषणों की कीमत करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में लालू ने पुलिस को बताया कि सभी आभूषण लखनऊ के सराय माली खां निवासी जुयेब खान ने दिया है। जुयेब ने उससे कहा कि इसे गोरखपुर लेकर जाओ। वहां फोन करके बताऊंगा कि पैकेट किसे देना है।