यूपी के इस जिले का बदलेगा का नाम! योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात
.png)
मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र की कार्रवाई में महाभारत काल से जुड़ें जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग की। विधान परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सदन में कहा कि हमारी परम्पराओं के प्रति सम्मान हेतु हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता, परंपरा के अनुरूप हो।
विधानसभा में मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की उठी मांग
संतों ने उठाई गंगा एक्सप्रेस.वे को शुक्रतीर्थ से जोड़ने की मांग
श्रीमद्भागवत कथा की उद्गम स्थली भागवतपीठ शुकतीर्थ से जुड़े दर्जनों साधु-संत सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम सेल्वा कुमारी जे से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। संतों ने ज्ञापन में मांग की कि हरिद्वार से बनारस तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस.वे को मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध शुकतीर्थ क्षेत्र से निकला जाए, जिससे इस क्षेत्र का विकास हो और यहां आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़े। उन्होंने मांग की कि गंगा एक्सप्रेस-वे हरिद्वार से वाया लक्सर, शुकतीर्थ और हस्तिनापुर को जोड़ते हुए वाराणसी तक जाए। इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आने के साथ यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। शुकतीर्थ में कार्तिक स्नान मेले के लिए जमीन उपलब्ध कराने, पानीपत-खटीमा मार्ग को विकसित करते हुए बिहारगढ़ में गंगा पर पुल बनाकर बिजनौर के रावली से जोड़ने , शुकतीर्थ में गंगा के पुल का निर्माण करने और गंगा एक्सप्रेसवे को शुकतीर्थ से जोड़ने की मांग रखी गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व जिला उपाध्यक्ष देशबंधु तोमर भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से विधानसभा के कक्ष में मुलाकात हुई। कांवड़ मेले एवं शुकतीर्थ में आयोजित होने वाले कार्तिक स्नान मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग रखी। निर्वाल ने बताया कि विधानसभा में सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका प्रयास रहेगा कि एक्सप्रेसवे विदुर कुटी और शुकतीर्थ से जुड़े। यह जनता की मांग है और जनभावना है। पार्टी के नेताओं ने भी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की जानकारी दी है। अभी तक एक्सप्रेसवे गंगा नदी के बराबर चल रहा है।