यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल

यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
New Four-Lane

कानपुर से शुक्लागंज को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर चार लेन का पुल और रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। 415 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल तीन साल में पूरा होगा। इसके बनने से रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

फोरलेन पुल और बनेगा रेलवे ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

कानपुर शहर से शुक्लागंज को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर नया चार लेन पुल और रेलवे ओवरब्रिज ;आरओबी बनाया जाएगा। यह निर्माण लगभग 415 करोड़ रुपये की लागत से होगा और अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है। इसके बनने से रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। सेतु निगम को इस पुल और आरओबी के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंगानदी पर पुराने पुल के समानांतर लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक फोरलेन का नयापुल बनेगा। जिसके लिए बुधवार दोपहर को राज्य सेतु निगम की टीम ने नगर पालिका गंगाघाट की टीम के साथ निरीक्षण किया। पुल का आखिरी पिलर सीताराम कालोनी के पास स्थित शौचालय के पास बनाया जाएगा। फोरलेन पुल पुराने गंगापुल व रेलवे पुल के ऊपर से होकर शुक्लागंज तक बनेगा। नए गंगापुल को बनाए जाने से पहले उसके एस्टीमेट तैयार करने के लिए राज्य सेतु निगम के एई अनुराग सिंह ने अपने सहयोगी राकेश पांडेय के साथ मिश्रा कालोनी पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। वह अपने साथ नए पुल का नक्शा भी लाए थे। नक्शे को देख कर उन्होंने उसका एस्टीमेट तैयार करने की कवायद प्रारंभ कर दी। अभी झाड़ी बाबा पड़ाव के पास से शुक्लागंज आने.जाने के लिए पुराने गंगा घाट पुल के टूटने के कारण लोग नवीन गंगा पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पुल दो लेन का होने के कारण सुबह और शाम जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नए पुल को पुराने पुल से करीब 50 मीटर की दूरी पर बनाने की योजना बनाई गई है। यह पुल शहर की ओर झाड़ी बाबा पड़ाव के आगे स्टेडियम के पास से शुरू होगा। इसकी कुल लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर होगी। शुक्लागंज की ओर इसकी दो लेन पुराने गंगा पुल के पास सड़क से जुड़ेंगी, जबकि अन्य दो लेन रेलवे ओवरब्रिज के जरिए कानपुर.लखनऊ रेलवे लाइन को पार करके आगे निकलेंगी। इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी और लोग बिना किसी परेशानी के उन्नाव व लखनऊ आ जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हाईवे का होगा चौडीकारण, खर्च किए जाएंगे करोड़ों रुपए

टीम ने किया निरीक्षण, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क के लिए 11 करोड़ 68 लाख 12 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है और अप्रैल तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, जिस गति से काम चल रहा है, उसे देखकर नहीं लगता कि यह समय सीमा पर पूरा हो पाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि काम की धीमी गति के कारण उन्हें अभी भी बदहाल सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि प्रस्तावित नक्शे के हिसाब से पुल का निर्माण कराया जाना है। नया पुल फोरलेन का होगा। यह पुल पुराने गंगापुल व रेलवे पुल के ऊपर से होकर शुक्लागंज में निकलेगा। उन्होंने बताया कि एस्टीमेट तैयार करने के लिए राज्य सेतु निगम की टीम पहुंची थी। टीम एस्टीमेट तैयार कर उसे शासन को भेजेगी। वहीं शुक्लागंज में पोनी रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम बीते दिनों शुरू तो हो गया है, लेकिन इसकी गति बेहद धीमी है। गंगाघाट कोतवाली के पास पोनी तिराहे से पोनी गांव तक लगभग साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क का काम फरवरी में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक हाईवे के छोर पर ही काम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका गंगाघाट चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप पांडेय व नगर पालिका गंगाघाट के ईओ मुकेश कुमार मिश्रा व जेई घनश्याम मौर्या समेत अन्य पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे। काफी समय से नए पुल निर्माण की आस जगने से नगर के लोगों में खुशी व्याप्त है। कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए यह पुल एक बड़ी सुविधा साबित होगा। इसके बनने से न सिर्फ यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि लोग तेजी से अपने  मंज़िल तक पहुंच सकेंगे। आने वाले समय में इस परियोजना पर और तेजी से काम किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके और लखनऊ, उन्नाव की यात्रा आसान हो जाएगी। इस परियोजना को शासन की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। करीब एक महीने पहले तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश सिंह ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के माध्यम से इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा था। अब इसे अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने की तैयारी है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी टेंडर निकालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान है कि यह पुल और आरओबी बनने में लगभग तीन साल का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: अवैध कब्जा और कमजोरों को उजाड़ने वाले पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में हाईवे का होगा चौडीकारण, खर्च किए जाएंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इन जिलो में कल से होगी बारिश , तापमान में आएगी गिरावट
अवैध कब्जा और कमजोरों को उजाड़ने वाले पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरुआत, सीएम योगी ने किया बड़ा फैसला
यूपी में ई-रिक्शा समेत इन गाड़ियों के लिए नए नियम जारी
यूपी में इस नई रेल लाइन को लेकर काम तेज, इन दो स्टेशन का भी निर्माण शुरू
अयोध्या से इस रूट पर बन रहे तीन नए फ्लाइओवर, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
बस्ती में सीएम योगी की उम्मीदों को झटका! घोटाले में फंसी चीनी मिल? कई पर एक्शन
यूपी में इन जगहों से गुजरेगा एक्स्प्रेस-वे, 9 नए प्रोजेक्ट का प्रस्ताव
यूपी के इस जिले में होगा सीमा विस्तार, 343 गांव होंगे शामिल