यूपी में इस नई रेल लाइन को लेकर काम तेज, इन दो स्टेशन का भी निर्माण शुरू
-(1)5.png)
प्रदेश में रेल लाइन परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करवाया जा रहा है. इसका केवल और केवल उद्देश्य सीमा से सटे क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाना पहले प्राथमिकता है जिससे स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधा हो और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए.
रेल लाइन निर्माण की बढ़ी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में खलीलाबाद और बहराइच नई रेल लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है इस रेलवे प्रोजेक्ट के माध्यम से खेसरहा और बांसी मैं स्टेशन निर्माण करने का टेंडर प्रावधान पूरा हो चुका है वर्तमान और भविष्य में रेल लाइन बिछाने और खेसरहा स्टेशन निर्माण कार्य तीव्र गति से मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है. इसी बीच बतसा और भलुहा गांव के आसपास रेल लाइन बिछाने के लिए गिट्टी और पटरी बिछाने का कार्य क्रॉस बोल्डर भी मौके पर उपस्थित हो गया है.
अब रेल लाइन निर्माण का कार्य तीव्र गति को देखकर स्थानीय लोगों में अपार हर्ष का विषय पर चर्चा किया जा रहा है. बहराइच से खलीलाबाद तक 240 किलोमीटर लगभग लम्बी नई रेल बिछाने का कार्य अक्टूबर माह 2018 में मंजूरी मिल चुकी थी. अब इस योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए 4940 करोड रुपए की राशि की स्वीकृति मिल चुकी है. इसे लेकर वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिले के बांसी और डुमरियागंज के आसपास क्षेत्र से गुजरने वाली नई रेललाइन के लिए तहसील के 85 गांव के किसानों की भूमि अधिकृत करवाई जाएगी.
निर्माण कार्य की परियोजना की समय सीमा
एक सर्वे के मुताबिक बताया गया है कि इस रूट का सबसे बड़ा स्टेशन होगा यहां यात्रियों के लिए उच्चतम श्रेणी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी यहां पर्याप्त ट्रैक क्षमता होगी ताकि अधिकतम ट्रेनों का संचालन संभव रूप से हो सके. इसी दौरान बांसी तहसील के अधिकतर गांवों के किस की भूमि अधिकृत करवाई जा रही है कुछ गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में होकर खत्म हो चुकी है. बांसी स्टेशन का निर्माण गौरी गांव के पास छितौना और कोल्हुआ चकवा ग्राम सभा के मध्य होना सुनिश्चित किया गया है
वहीं खेसरहा रेलवे स्टेशन का निर्माण पीढ़ियां और बतसा गांव के बीच में करवाया जा रहा है वर्तमान समय में खेत खाली होने के कारण रेलवे लाइन और रेल स्टेशन के लिए मिट्टी पटाई का कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है रेल लाइन बिछाने और स्टेशन निर्माण की भूमि पर 10 से 12 फीट ऊंचाई तक मिट्टी की ढलाई करवाई जा रही है रेल लाइन के लिए बत्सा, आसानगाढ़ा और भलुहा गांव के आसपास बोल्डर भी गिरवाय जा रहे हैं.