अवैध कब्जा और कमजोरों को उजाड़ने वाले पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश
-(1)3.png)
प्रदेश सरकार ने अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले आताटाइयों के खिलाफ सख्त कदम बढ़ाने के लिए निर्देश दिया है. जबरन जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का एक्शन मोड अलर्ट कर दिया है. कब्जा मुक्त कराए गए क्षेत्र में भविष्य में कोई भी अवैध कब्जा ना होने पाए.
कमजोरों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के पास आयोजित जनता दर्शन में बैठ गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचकर एक-एक करके सबकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. इस दौरान उन्होंने लगभग 250 लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने की अधिकारियों को निर्देश दिया. योगी सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि हर व्यक्ति को न्याय अवश्य मिलना चाहिए. दिन सोमवार को शाम में आए मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास के बाद दिन मंगलवार को सुबह जनता दर्शन में आए लोगों से लगातार मुलाकात जारी रहा.
इसी दौरान उन्होंने कहा है कि अफसर और जिम्मेदार अधिकारी जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अवश्य सुनिश्चित करें जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अपने संबोधन में आगे बताया कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और उसके साथ-साथ पारदर्शिता अवश्य रखनी होगी जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ-साथ लोगों को भरोसा दिलवाया की सरकार जनता की हर पीड़ित समस्याओं का समाधान करने के लिए चरणबद्ध है.
गरीब और कमजोर वर्गों की भूमि की सुरक्षा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि किसी के साथ भी अन्य कदापि नहीं होना चाहिए हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी सहायता अवश्य की जानी चाहिए अधिकारियों को भी यह स्पष्ट निर्देश दिया है किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले और भू माफिया तथा कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में कानूनी कार्रवाई से बचने ना पाए उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करके निस्तारण करवाया जाए जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए भी आ पहुंचे थे.
जिसको लेकर आर्थिक सहायता की गुहार जनता दरबार में सीएम के समक्ष रखा गया इलाज के लिए भी योगी सरकार ने आश्वासन दिया कि इलाज के लिए भरपूर मदद इन सभी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करवाया जाए प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को आगे करने को कहा है. इसी दौरान जनता दरबार में महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी थी योगी सरकार ने इन बच्चों को इसने भरा प्यार करते हुए चॉकलेट और उज्जवल भविष्य का कामना करके सौ सौ बार आशीर्वाद दिया.