यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
.png)
पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द पटना दिल्ली रूट पर नयी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी। हालांकि इसकी शुरुआत पहले होली स्पेशल के तौर पर की जायेगी, इसके बाद इस ट्रेन को यात्रियों के लिए नियमित कर दिया जायेगा।
होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें शुरू, जानिये रूट और शेड्यूल
होली पर चलेगी पटना से वंदेभारत स्पेशल
तय रूट के अनुसार इस ट्रेन को तेजस राजधानी के आगे.आगे चलाने की तैयारी की गयी है। पटना नयी दिल्ली वंदेभारत पटना जंक्शन से रात 19 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7ः30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 8ः25 पर रवाना होगी और रात 20 बजे पटना जंक्शन आ जायेगी। यह ट्रेन पटना के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के बाद सीधे नयी दिल्ली स्टेशन रुकेगी। वहीं तेजस राजधानी भी राजेंद्र नगर टर्मिनल से 7ः10 व जंक्शन से 7ः35 बजे खुलती है, इससे ठीक 35 मिनट पहले वंदेभारत को प्रस्थान करने की तैयारी की गयी है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे में इसका अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है। नोटिफिकेशन आते ही जल्द इसे चलाने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत (02270)रू दोपहर 2.15 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी कैंट पर शाम 6.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
ऽ छपरा-लखनऊ वंदे भारत (02269)रू छपरा से रात 11 बजे चलकर सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी होते हुए 2.35 बजे वाराणसी कैंट और सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त, बनारस-सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल (05082) का संचालन 5 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 6 बजे बनारस स्टेशन से चलकर अगले दिन रात 10.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 19 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर कैंट-भटनी रेल खंड के बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच एनआई और ब्लॉक कार्य के कारण 5 और 6 मार्च को वाराणसी सिटी-गोरखपुर समेत आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
2. 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
3. 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
4. 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
5. 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस (6 मार्च)
रेलवे ने यात्रियों को इन बदलावों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है और अपनी यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जानकारी लेने को कहा है।