यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल

यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
Vande Bharat News

पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द पटना दिल्ली रूट पर नयी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी। हालांकि इसकी शुरुआत पहले होली स्पेशल के तौर पर की जायेगी, इसके बाद इस ट्रेन को यात्रियों के लिए नियमित कर दिया जायेगा। 

होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें शुरू, जानिये रूट और शेड्यूल 

रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार अब तक की वंदेभारत ट्रेन में दिल्ली की दूरी सबसे अधिक होगी। वंदेभारत की इस रैक को चेन्नई स्थित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है और इसका संचालन पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किया जायेगा। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत समेत कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। लखनऊ-छपरा वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल (02270/02269) का संचालन 5 से 17 मार्च तक होगा। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (मंगलवार को छोड़कर) कुल 12 फेरों में चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यदि पटना से दिल्ली वंदेभारत चलती है तो यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हो जायेगी। जो करीब एक हजार किलोमीटर का सफर 12 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज आरामदायक और आधुनिक सफर के साथ सफर करने का मौका मिलेगा। वहीं वर्तमान में राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी करीब 12ः30 घंटे का समय लेती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की 29 करोड़ रुपए से चौड़ी होंगी यह 2 सड़के

होली पर चलेगी पटना से वंदेभारत स्पेशल

तय रूट के अनुसार इस ट्रेन को तेजस राजधानी के आगे.आगे चलाने की तैयारी की गयी है। पटना नयी दिल्ली वंदेभारत पटना जंक्शन से रात 19 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7ः30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 8ः25 पर रवाना होगी और रात 20 बजे पटना जंक्शन आ जायेगी। यह ट्रेन पटना के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के बाद सीधे नयी दिल्ली स्टेशन रुकेगी। वहीं तेजस राजधानी भी राजेंद्र नगर टर्मिनल से 7ः10 व जंक्शन से 7ः35 बजे खुलती है, इससे ठीक 35 मिनट पहले वंदेभारत को प्रस्थान करने की तैयारी की गयी है। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे में इसका अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है। नोटिफिकेशन आते ही जल्द इसे चलाने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी।
लखनऊ-छपरा वंदे भारत (02270)रू दोपहर 2.15 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी कैंट पर शाम 6.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
 ऽ    छपरा-लखनऊ वंदे भारत (02269)रू छपरा से रात 11 बजे चलकर सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी होते हुए 2.35 बजे वाराणसी कैंट और सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त, बनारस-सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल (05082) का संचालन 5 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 6 बजे बनारस स्टेशन से चलकर अगले दिन रात 10.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 19 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर कैंट-भटनी रेल खंड के बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के बीच एनआई और ब्लॉक कार्य के कारण 5 और 6 मार्च को वाराणसी सिटी-गोरखपुर समेत आठ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
 2.    15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
 3.    15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
 4.    15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस (5 व 6 मार्च)
 5.    15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस (6 मार्च)
रेलवे ने यात्रियों को इन बदलावों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है और अपनी यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जानकारी लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में सरकार का बड़ा ऐलान, आज बाटेंगे 125 करोड़ रुपए

On

ताजा खबरें

यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!
ICC वनडे रैंकिंग अपडेट: शुभमन नंबर 1 बरकरार, विराट और शमी को बड़ा फायदा