यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह

यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
Big news

सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कायकर्ताओं से कहा कि इन्हें आम जनता तक पहुंचाएं और उनका भरोसा जीतें। सरकार का तीसरा टर्म सत्ताभोग के लिए नहीं, बल्कि भारत को विकसित बनाने के लिए मांग रहे हैं। भारत पहले से भी कई गुना तेज़ी के साथ काम करते हुए विकसित होगा।

सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म

जर्जर व गड्ढों में तब्दील सड़कों पर चलना राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। स्थानीय लोग आए दिन जन प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों से सड़कों को ठीक कराए जाने की मांग कर रहे थे। शासन ने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ होगा, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवेज की कनेक्टिविटी और बेहतर की जाएगी। गुरुवार को विधानमंडल में पेश किए गए बजट में सरकार ने नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद तीन प्रमुख तीर्थ स्थलों काशी, प्रयागराज व हरिद्वार की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ;यूपीडा की तरफ से इनका निर्माण कराया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर दो माह के लिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने जा रहा है। होली बाद पूर्ण रूप से भारी वाहन लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस का उपयोग मई 2025 के मध्य तक नहीं कर सकेंगे। इस दौरान लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन दारोगा खेड़ा के पास स्लिप रोड के जरिए आउटर रिंग रोड पर चढ़ा दिए जाएंगे। भारी वाहनों का प्रवेश दो माह तक रहेगा। इस दौरान दो व चार पहिया चालक आसानी से लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस वे पर चल सकेंगे। वर्तमान में ट्रेलर या अधिक चक्के वाली ट्रक मुड़ते वक्त फंसते हैं। इसके कारण यहां जाम लग जाता था। यही नहीं फिर क्रेन मंगाकर हटवाने में प्राधिकरण अफसरों को पसीने छूट जाते थे। क्योंकि जाम के कारण क्रेन को पहुंचने के लिए पहले रास्ता खाली करवाना पड़ता था। अब दारोगा खेड़ा से बनी तक काम होने के बाद ही भारी वाहन चलने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में आयुष्मान योजना को लेकर बदले नियम, अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक

इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों की कनेक्टिविटी को और मजबूत कर रही है। औद्योगिक विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें करोड़ से अधिक का निवेश प्रदेश में आ चुका है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का ग्रीन फील्ड बनी से हिनौरा की मुड़ जाता है। ऐसे में जमीनों का अधिग्रहण करके ग्रीन फील्ड का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए उस रूट पर न तो कोई डायवर्जन है और न ही आवागमन में कोई दिक्कत आएगी। वहीं कानपुर से आने वाले वाहन दही चौकी की ओर डाइवर्ट होंगे या फिर प्रधान ढाबा यानी बनी से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे। एनएचएआइ इस डायवर्जन का प्रपोजल जल्द ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिस को सौंपने जा रहा है। दारोगा खेड़ा से बनी के बीच एलीवेटेड रोड पर गर्डर रखने का काम चौबीसों घंटे चल सकेगा। वर्तमान में भारी वाहनों के कारण यहां काम रोकना पड़ता था। इसलिए यहां काम काफी बाकी है। बता दें कि लखनऊ से कानपुर और कानपुर से लखनऊ के बीच चौबीस घंटे में एक लाख के आसपास भारी वाहनों का आवागमन होता है। उद्देश्य है कि लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे के काम को बिना रुकावट जून 2025 तक पूरा किया जा सके। काम होने के बाद रास्ता पूर्व की भांति खोल दिया जाएगा। एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक दारोगा खेड़ा से आउटर रिंग रोड निकल रही है। यहां स्लिप रोड बनाई जा रही है। जो वाहनों को सीधे आउटर रिंग रोड से जोड़ने का काम करेगी। इस स्लिप रोड का काम अस्सी प्रतिशत पूरा हो चुका है। डामरीकरण का काम होली तक करने का दावा प्राधिकरण अफसरों ने किया है। फिर वाहनों को डायवर्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को सीएम योगी की तरफ से तौफा, बस्ती मण्डल के 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण किया वितरित
यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!