UP में ये जगहें नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा, जानें- कहां-कहां मना सकते हैं Summer Vacation 2024
Summer Vacation List 2024
Uttar Pradesh Tourism: गर्मियों की छुट्टियां आते ही लोगों के मन में सिर्फ एक ही बात होती है कि इस बार घूमने के लिए कहां. जाया जाए..देश में तो कई सुंदर-सुंदर जगहें हैं जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं, लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज का लेख आपके लिए बहुत लाभदायक होगा क्योंकि आज हम आपको उत्तर प्रदेश की ऐसी ही कई भव्य स्थानो के बारे में बताने जा रहे हैं. जो घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतर डेस्टिनेशन होगी. तो चलिए जानते हैं .
आगरा का ताजमहल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.यहां घूमने के लिए हर साल हजारों लोग आते हैं.यहां पर स्थित ताजमहल लोगों को काफी आकर्षित करता है, . अगर आप आगरा घूमने का इरादा बनाए तो यहां और भी कई मनमोहक जगाहे है जैसे -फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, चीनी का रौज़ा, अंगूरी बाग और आगरा का किला घूमने जा सकते हैं यदि आप खाने के शौकीन हैं तो आपको आगरा का पेठा जरूर पसंद आएगा.
वाराणसी (Varanasi)
उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर काफी अच्छा और सुंदर शहर है जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर माना जाता है.आपको बता दे की वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है.य
यह जगह आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगी.यहां आपको कई भव्य और पवित्र मंदिर भी देखने को मिलेगे. यही कारण है कि बनारस शहर हिंदू धर्म के पवित्र शहरों में गिना जाता है. जहां आप लगभग हर मोड़ पर मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
लखनऊ (Lucknow)नवाबों का शहर
यूपी की राजधानी और राज्य का सबसे बड़ा शहर कहा जाने वाला लखनऊ अपने नवाबी अंदाज के लिए जाना जाता है. यहां आपको कई तरह के ऐतिहासिक और साहित्य से जुड़ी चीजें देखने के लिए मिल जाती हैं.
लखनऊ मे घूमने वाले मशहूर जगहे:
*बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में स्थित बड़ा इमामबाड़ा काफी मशहूर है. ...
*लखनऊ रूमी दरवाजा
*जनेश्वर पार्क
*लखनऊ क्लॉक टावर आदि.
यदि आप शॉपिंग और खाने में दिलचस्पी रखते हैं तो लखनऊ आपके लिए. घूमने की अच्छी डेस्टिनेशन साबित होगी.
सारनाथ (Sarnath)
उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक चमत्कार और आध्यात्मिक शहर के रूप में जाना जाने वाला सारनाथ एक बेहद ही पवित्र पर्यटन स्थल है. जहां आपको कई पवित्र मंदिर और शांति पूर्ण जगहों में घूमने के अवसर मिलते हैं. यह बौद्ध धर्म के पवित्र स्थानों में से एक कहा जाता है, सारनाथ बौद्ध जगत के लिए सबसे महत्वपूर्ण, पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक और तीर्थस्थलों में से एक है और जैसा कि सर्वविदित है कि यह स्थान सीधे तौर पर भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ा है. इसी स्थान से भगवान बुद्ध ने अपनी यात्रा शुरू की थी.
अपने परिवार संग इन गर्मियों की छुट्टियों का लाभ उठाने के लिए जरूर उत्तर प्रदेश के इन मनमोहन जगहो का आनंद लें.