आरटीओ ऑफिस के चुनावी माहौल में हलकान हुए लोग

आरटीओ ऑफिस के चुनावी माहौल में हलकान हुए लोग
आरटीओ आॅफिस के चुनावी माहौल में हलकान हुए लोग

लखनऊ. (आरएनएस)राजधानी के टीपीनगर स्थित आरटीओ आॅफिस के चुनावी माहौल की वजह से शुक्रवार विभिन्न कार्यों से वहां पहुंचे तमाम लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ा. दरअसल, बीते काफी समय से संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ्ज्ञ की जनपद इकाई का चुनाव नहीं हुआ था जिसके लिये शुक्रवार का दिन तय हुआ. इसकी सूचना भी विगत 25 अगस्त को संगठन प्रतिनिधियों को दे दी गई. दरअसल, मामला संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के चुनाव से जुड़ा हुआ था.

पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त मंत्री अविनाश श्रीवास्तव, यूडी तिवारी, श्यामकन यादव और पवन तिवारी आरटीओ कार्यालय पहुंच भी गए, लेकिन यहां पर चुनाव होता, इससे पहले ही आपस में विवाद पैदा हो गया. जब मामले ने अधिक तूल पकड़ लिया तो पर्यवेक्षकों ने लखनऊ की कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया और पर्यवेक्षक के रूप में विनय मिश्रा को नियुक्त किया.

दूसरी तरफ कर्मचारी संघ लखनऊ के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रकाश मालवीय का कहना है कि बिना अनुमति और सूचना के ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई. वहीं आरटीओ कार्यालय में कुल 21 कर्मचारियों में से 17 कर्मचारियों ने चुनाव की प्रक्रिया को तर्कसंगत नहीं ठहराया. ऐसे में पूरे दिन चले इस घटनाक्रम के चलते कार्यालय पहुंचे आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2026: ग्राम प्रधान अब चुनाव में इतना कर सकेंगे खर्च, देखें नई गाइडलाइन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti