यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर अब रुकेंगी यह 6 नई ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से होकर गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. ये ट्रेनें विभिन्न प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ती हैं. जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी.
ट्रेन के ठहराव और समय
इन समर स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से आप गर्मी की छुट्टियों में अपनी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बना सकते हैं. यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों के ठहराव और समय का ध्यान रखें. ताकि आपकी यात्रा सुखद हो. गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाने की योजना बनाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. चंडीगढ़-पटना, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सहित छह विशेष ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि चंडीगढ-दृपटना ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर व आरा स्टेशनों पर होगा। ट्रेन 24 अप्रैल से 30 मई तक हर गुरुवार को चलेगी व शुक्रवार को वापस आएगी.
इन ट्रेनों का ठहराव लखनऊ के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होगा. जिससे यात्रियों को सुविधा होगी. प्रत्येक ट्रेन के ठहराव और समय की जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से प्राप्त की जा सकती है. ट्रेन संख्या 04302/04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर ट्रेन का ठहराव हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा व हाजीपुर स्टेशनों पर होगा. 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी व बुधवार को वापस आएगी. लखनऊ स्टेशन पर आगमन 00रू30 बजे व प्रस्थान 00ः40 बजे, वापसी में लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 03ः45 बजे एवं प्रस्थान प्रातः 03ः55 बजे होगा. 24 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी व शनिवार को वापस होगी. लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 09ः00 बजे व प्रस्थान 09ः10 बजे, वापसी में लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 07ः35 बजे व प्रस्थान 07ः45 बजे होगा। ट्रेन संख्या 04213/04214 अयोध्या कैंटदृआनंद विहार टर्मिनल का ठहराव बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व गाज़ियाबाद स्टेशनों पर होगा.
Read Below Advertisement
नोट कर लें डेट.टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 04094/04093 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी ट्रेन का ठहराव गाज़ियाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी जं., औंड़िहार जं., गाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फार्ब्सगंज व जोगबनी स्टेशनों पर होगा. 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी और सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वापस आएगी. लखनऊ स्टेशन पर आगमन 20ः45 बजे व प्रस्थान 20ः55 बजे होगा, वापसी दिशा में लखनऊ स्टेशन पर आगमन 18ः20 बजे व प्रस्थान 18ः30 बजे होगा. लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 11ः00 बजे व प्रस्थान 11ः10 बजे होगा. वापसी में लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 10ः40 बजे व प्रस्थान प्रातः 10ः50 बजे होगा. ट्रेन संख्या 04030/04029 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जं., औंड़िहर जं., गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर होगा.
22 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलकर बुधवार व शनिवार को वापस आएगी. लखनऊ स्टेशन पर आगमन प्रातः 03ः40 बजे व प्रस्थान 03ः50 बजे वापसी में लखनऊ स्टेशन पर आगमन 14ः00 बजे व प्रस्थान 14ः10 बजे होगा. ट्रेन संख्या 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी जं., औंड़िहर जं., गाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशनों पर होगा. 22 अप्रैल से 18 मई तक हर मंगलवार व शनिवार को चलकर बुधवार व रविवार को वापस होगी. लखनऊ स्टेशन पर आगमन सायं 17ः35 बजे प्रस्थान 17ः45 बजे होगा। वापसी में लखनऊ स्टेशन पर आगमन सायं 18ः30 बजे व प्रस्थान 18ः40 बजे होगा.