बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा को बड़ी सौगात दी है. अब सहरसा से गुजरात तक सफर करना पहले से आसान हो गया है, क्योंकि बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब सहरसा तक स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी.

रेलवे ने उठाया महत्वपूर्ण कदम 

यह भी पढ़ें: यूपी और बिहार में मौसम खराब, आँधी तूफान के साथ होगी तेज बारिश

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. अब सहरसा जिले के लोगों को गुजरात जाने के लिए बरौनी या पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. रेलवे ने सहरसा जंक्शन को विशेष ट्रेन सेवा से जोड़ा है, जिससे कोसी क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने यह घोषणा की है कि 1 मई से 31 जुलाई तक ट्रेन नंबर:- 05222/05221 को हफ्ते में 6 दिन सहरसा और बरौनी के बीच चलाया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में चलेगी. यह सेवा खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से आज से चलेंगी यह ट्रेन, रूट में रहेगा बदलाव

कोच संरचना और ट्रेन की सुविधा

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे,जांच हुई शुरू

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, जिसमें 2 द्वितीय वातानुकूलित (AC-II), 5 तृतीय वातानुकूलित (AC-III), 2 तृतीय इकोनोमी AC, 6 शयनयान (Sleeper), और 4 सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे. यह पूरी ट्रेन बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर:- 19484/19483) के मौजूदा रैक का ही उपयोग करेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले से मुंबई के लिए चलेगी स्लीपर वंदे भारत, देखें रूट

समय सारणी और स्टॉपेज

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से बेंगलुरू और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर:- 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल: यह ट्रेन शाम 6:40 बजे बरौनी से रवाना होगी और बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए रात 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर:- 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल: सहरसा से शाम 4:40 बजे चलकर, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय रुकते हुए यह 7:25 बजे बरौनी पहुंचेगी.

सफर के लिए दो बार टिकट की जरूरत

यह भी पढ़ें: यूपी से इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

जो यात्री सहरसा से सीधा गुजरात (अहमदाबाद) की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखना होगा. उन्हें सहरसा से बरौनी तक स्पेशल ट्रेन के लिए एक टिकट लेना होगा और फिर बरौनी से अहमदाबाद तक दूसरे टिकट की आवश्यकता होगी. यह व्यवस्था केवल आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए लागू होगी. सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक ही टिकट पर्याप्त होगा. इस फैसले के बाद सहरसा और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत है. अब उन्हें लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इस सेवा से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक रूप से भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी का यह रेलवे स्टेशन 150 साल से भी ज्यादे पुराना, अब करोड़ों रुपए से बन रहा नया!

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गाँव में रोज कटेगी इतने घंटे बिजली
यूपी में इन गाँव के भूमि का होगा अधिग्रहण, बनेगा फोरलेन हाईवे
यूपी से इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
संजय जायसवाल अब नहीं लड़ पाएंगे कोई भी चुनाव? 22 साल पुराने मामले में आया फैसला
यूपी के इस नदी पर बनेगा रेल पुल, सर्वे शुरू
यूपी में इन रूट का होगी चौड़ीकरण, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस डिपो को मिली 5 नई बस, इस रूट पर होगा राहत
बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
UPSRTC: यूपी के इन रूटो पर चलेंगी सरकारी स्लीपर बस
बस्ती में दबंगो ने गिरा दिया दीवाल, पिलर, अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार