बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
बिहार से गुजरात के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा को बड़ी सौगात दी है. अब सहरसा से गुजरात तक सफर करना पहले से आसान हो गया है, क्योंकि बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब सहरसा तक स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी.

रेलवे ने उठाया महत्वपूर्ण कदम 

यह भी पढ़ें: लखनऊ Intercity का विस्तार, राजधानी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. अब सहरसा जिले के लोगों को गुजरात जाने के लिए बरौनी या पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. रेलवे ने सहरसा जंक्शन को विशेष ट्रेन सेवा से जोड़ा है, जिससे कोसी क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने यह घोषणा की है कि 1 मई से 31 जुलाई तक ट्रेन नंबर:- 05222/05221 को हफ्ते में 6 दिन सहरसा और बरौनी के बीच चलाया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में चलेगी. यह सेवा खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन तीन ट्रेनों में लगेंगे अत्याधुनिक LHB कोच, सफर होगा और सुरक्षित व आरामदायक

कोच संरचना और ट्रेन की सुविधा

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, जिसमें 2 द्वितीय वातानुकूलित (AC-II), 5 तृतीय वातानुकूलित (AC-III), 2 तृतीय इकोनोमी AC, 6 शयनयान (Sleeper), और 4 सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे. यह पूरी ट्रेन बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर:- 19484/19483) के मौजूदा रैक का ही उपयोग करेगी.

समय सारणी और स्टॉपेज

  • ट्रेन नंबर:- 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल: यह ट्रेन शाम 6:40 बजे बरौनी से रवाना होगी और बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए रात 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर:- 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल: सहरसा से शाम 4:40 बजे चलकर, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय रुकते हुए यह 7:25 बजे बरौनी पहुंचेगी.

सफर के लिए दो बार टिकट की जरूरत

जो यात्री सहरसा से सीधा गुजरात (अहमदाबाद) की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखना होगा. उन्हें सहरसा से बरौनी तक स्पेशल ट्रेन के लिए एक टिकट लेना होगा और फिर बरौनी से अहमदाबाद तक दूसरे टिकट की आवश्यकता होगी. यह व्यवस्था केवल आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए लागू होगी. सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक ही टिकट पर्याप्त होगा. इस फैसले के बाद सहरसा और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत है. अब उन्हें लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इस सेवा से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक रूप से भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।