यूपी के इन तीन ट्रेनों में लगेंगे अत्याधुनिक LHB कोच, सफर होगा और सुरक्षित व आरामदायक

यूपी के इन तीन ट्रेनों में लगेंगे अत्याधुनिक LHB कोच, सफर होगा और सुरक्षित व आरामदायक
Uttar Pradesh News

यूपी में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा को बढ़ाते हुए कई प्रमुख ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का फैसला लिया जा चुका है. अब बदलाव पुराने आईसीएफ कोचो की जगह आधुनिक, मजबूत तथा आरामदायक एलएचबी कोच के कारण यह व्यवस्था किया जा रहा है. अब इधर भारतीय रेलवे एलएचबी कोच अपने की दिशा में तेजी से आगे भी बढ़ रहा है. 

ट्रेनों में व्यवस्थित हुआ एलएचबी कोच

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रेलवे विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसमें मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा को अब महत्वपूर्ण देते हुए रेलवे ने तीन प्रमुख ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच को सुव्यवस्थित करने का फैसला लिया गया है. अब जिसमें धनबाद पटना इंटरसिटी, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस, पटना पलामू एक्सप्रेस में एचएचबी कोच लगवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में पांच सड़कों का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने सर्वे शुरू किया

जिसमें अब यात्रियों को आरामदायक सफर करने में आसानी होगी. अब इस दौरान धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को अधिक सुरक्षित तथा आरामदायक सफर की सुविधा अब आसानी से मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में जीएसटी अपील प्रक्रिया में बदलाव, अब 10% जुर्माना जमा कर कर सकेंगे अपील

जानिए किस तरह से की गई यह योजना

अब इस श्रृंखला में धनबाद और पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 13331 एलएचबी कोच के साथ-साथ 8 अगस्त से संचालित की जा रही है जिसमें द्वितीय श्रेणी वाताअनुकूलित के 2, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 4, शयनयान के 7 तथा साधारण श्रेणी के पांच कोच व्यवस्थित किए जाएंगे. फिर उसके बाद पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 13332 ट्रेन में बदलाव 12 अगस्त से प्रभावी होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, भारी उमस से लोग बेहाल

अब वही पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 13350, 8 अगस्त से एलएचबी रैक से संचालित की जा रही है. अब सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 13349, 9 अगस्त से ही बदले स्वरूप से रफ्तार ले रही है. अब फिर पटना बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 13348, 10 अगस्त से ही एलएचबी कोचो के साथ परिचालन किया जा रहा है. पटना बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 13347, 11 अगस्त से ही एलएचबी कोचो में रफ्तार ले रही है.

यह भी पढ़ें: UP में CETP प्रोजेक्ट में देरी, कंपनी पर 40 करोड़ जुर्माना; DM ने वसूली के दिए सख्त आदेश

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।