यूपी के इस जिले में पांच सड़कों का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने सर्वे शुरू किया

यूपी के इस जिले में पांच सड़कों का होगा चौड़ीकरण, लोक निर्माण विभाग ने सर्वे शुरू किया
Uttar Pradesh News

यूपी में सरकार की सभी परियोजनाओं से स्पष्ट हो रहा है कि विभिन्न राज्यों में सड़कों की चौड़ीकरण तथा सौंदर्यकरण की पहल जोर शोर से हो रही है. जिसमें शहरों की सौंदर्यकरण तथा यातायात सुविधा पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिसमें पूर्वांचल में बड़े स्तर पर नेटवर्क विस्तार तथा आर्थिक संवर्धन की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है. 

अब जिलों में होगा सड़कों का विस्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पांच सड़कों की चौड़ीकरण तथा सौंदर्यकरण करवाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर भेजा जा चुका है. अब इन सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रारंभिक सर्वे आसानी से करवाया जा रहा है अब शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की तमाम कार्रवाई की प्रावधान को पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, भारी उमस से लोग बेहाल

अब इस कड़ी में जिले के कई सड़कों पर आवागमन अत्यधिक बढ़ चुका है. जिसमें यातायात के बढ़ते दबाव को नजर में देखते हुए स्थानीय लोगों ने चौडी़करण की अपील और मांग की है. अब इसलिए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर भेजवा दिया गया है. इन्होंने आगे कहा है कि जिले के कछला सहसवान मार्ग तथा बिसौली कछला वाया पतरघटा पीरखदना ज्यौरा पारवाला मार्ग को 7.80 किलोमीटर तक चौड़ीकरण करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: UP में CETP प्रोजेक्ट में देरी, कंपनी पर 40 करोड़ जुर्माना; DM ने वसूली के दिए सख्त आदेश

शासन स्तर से अनुमति मिलने की होगी इंतजार

अब इस कड़ी में प्राथमिकता सूची में इन सभी योजनाओं को शामिल किया जा चुका है अब यह मार्ग न केवल दो कस्बो में कनेक्ट होगा अपितु व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी अहम साबित होगा. अब इसी तरह आसफपुर करनपुर तक ही 6 किलोमीटर का मार्ग का भी चौडी़करण प्रस्तावित किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में जीएसटी अपील प्रक्रिया में बदलाव, अब 10% जुर्माना जमा कर कर सकेंगे अपील

अब इन सभी गांव को मुख्य बाजारों से कनेक्ट किया जाएगा बरेली मथुरा मार्ग पर उझानी नगरीय क्षेत्र में 2.90 किलोमीटर की सड़क को दो लेन से फोरलेन में तब्दील किया जाएगा. अब इसके अलावा भी सहानपुर सुजानपुर का 4 किलोमीटर का मार्ग भी चौडी़करण होना तय है. अब इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने कहा है कि चौड़ीकरण कार्य करने के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम को पूरा कर लिया गया है अब शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ Intercity का विस्तार, राजधानी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।