लखनऊ Intercity का विस्तार, राजधानी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
.png)
यूपी में अब पूर्वांचल से पाटलिपुत्र की ओर यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण रूप से एक बार फिर उम्मीद जगाई गई है. जिसमें बताया गया है कि गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब प्रतिदिन संचालित करवाने का फैसला लिया गया है. जिसमें अब करीब करीब लाखों लोग प्रतिदिन सीधी रेल यात्रा सुविधा का अवसर उठा सकते हैं.
लाखों लोगों को मिलेगी सीधी रेल सुविधा
जिसमें वापसी में भी यही रूट अपना आएगी प्रतिदिन संचालन प्रारंभ होने से न केवल गोपालगंज अपितु सीवान तथा आसपास के जिलों के यात्रियों को भी बड़ा फायदा मिल सकता है. जिसमें अब तक सीमित संचालन की वजह से यात्रियों को पटना जाने के लिए या तो बस का सहारा या फिर लंबा चक्कर लगाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती ही रहती थी.
-(1).png)
लागू की गई रेलवे नई प्रणाली योजना
अब इस कड़ी में नई व्यवस्था लागू होने के बाद करीब करीब 25 लाख की आबादी को दिन प्रतिदिन सीधी रेल सुविधा का महत्व और लाभ मिल पाएगा. अब इससे व्यापार, शिक्षा, तथा रोजगार के सिलसिले में आने जाने वाले लोगों को आसानी से राहत मिल पाएगी. अब इधर यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का जोरदार स्वागत कर दिया है जिसमें उम्मीद की गई है कि वर्तमान और भविष्य में इस रूट पर अन्य गाड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.
जिसमें जाहिर किया गया है कि अगर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई तो इससे यात्रियों को और भी व्यापक स्तर से सुविधा मिल सकते हैं. अगर रेलवे ने सचमुच इसे रोजाना चलने की घोषणा कर दी है तो यह यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा जिसमें विशेष कर छात्र, मरीज, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग इन्हें नियमित यात्रा तथा समयबद्धता की आवश्यकता रहती है लेकिन अब इनकी वास्तविकता तथा आवेदक के तौर तरीके पर आधिकारिक सूचना रेलवे टाइम टेबल और आईआरसीटीसी उपलब्ध करवाया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।