यूपी में अपने घर का ऐसे करें इंतजाम, कैंपस में ही होगा स्कूल, PM Aawas Yojna से उठा सकते हैं लाभ
.jpg)
सीएम ने कहा कि अत्यंत कम आय वर्ग के उन लोगों के लिए जो प्रधानमंत्री आवास योजना से कवर हो सकते हो उन्हें भी आवास सुविधा के लिए यहां पर विशेष प्रावधान किए गए हैं. प्री प्राइमरी से लेकर के हायर एजुकेशन तक टेक्निकल एजुकेशन से लेकर के मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा वहां प्राप्त हो एक ही कैंपस में एक इंटीग्रेटेड आवासीय परिसर में इस प्रकार की सुविधा प्राप्त हो यह इस अनंत नगर योजना के अंतर्गत किया गया है.
Read Below Advertisement
अधिक लोगों के लिए आवास सुविधा का प्रावधान किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3000 आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध करवाई गई है और 100 एकड़ में डूटेक सिटी का भी विकास करना इसमें प्रस्तावित किया गया है 4000 आवासीय भूखंडों में 20000 लोगों को आवास सुविधा और 130 एकड़ भूमि में पार्क का विकास भी यहां पर इस आवासीय स्कीम में प्रस्तावित किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि जितनी देर में स्कीम आई है उतनी जल्दी लोगों के बीच में अनंत नगर योजना वासंती नवरात्रि के अवसर पर आज लॉंच की जा रही है या उतनी ही शीघ्र लोगों केलिए प्रिय होगी अभी से हम इसकी तैयारी करें.