यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश

यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश
Up Weather

प्रदेश में गर्मी के मौसम के मद्देनज़र राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए अत्यधिक गर्मी से बचाव करना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. जिसमें जिलाधिकारियों को स्कूलों के समय में बदलाव के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय को बदलने का फैसला लिया है. अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में समय 7ः00 बजे से 1ः00 बजे तक रहेगा। यह समय दिन के सबसे गर्म हिस्से से पहले और बाद में है. जिससे बच्चों को अत्यधिक गर्मी और उमस से बचाया जा सके. राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने गर्मी बढ़ने पर विद्यार्थियों को हीटवेव से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि गर्मी में स्कूलों में प्रात कालीन सत्र की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करने करने को कहा है. उन्होंने जिलाधिकारियों को गर्मी व लू के कारण होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता कराने के भी निर्देश दिए हैं. राहत आयुक्त ने अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश! जाने मौसम का अपडेट

Read Below Advertisement

कहा कि पशुशालाओं में पानी तथा छाया का उचित प्रबंध किया जाए. राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने श्रमिकों को हीटवेव से बचाने के लिए 12 से तीन बजे के बीच कार्य में शिथिलता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर प्याऊ लगाए जाएं. साथ ही नागरिकों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छायादार स्थलों को विकसित किया जाए. साथ ही कहा कि गर्मी व लू से बचाव को लेकर आम नागरिकों को जागरूक किया जाए. उन्होंने गर्मी व लू के मद्देनजर प्रमुख मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए हैं. कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति की निगरानी की जाए. उन्होंने जिलाधिकारियों को मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली मौसम संबंधी पूर्व चेतावनियों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट

यूपी के स्कूलों की बदली टाइमिंग

यह कदम खासतौर पर जून और जुलाई महीने के दौरान लागू होगा. जब उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पारा अधिक रहता है. यह बदलाव बच्चों की सेहत के साथ.साथ उनकी पढ़ाई में भी किसी प्रकार की रुकावट को कम करेगा. गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मद्देनजर बचाव के सभी उपाय समय रहते पूरे कर लिए जाएं. बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के जिलों में पेजयल की आपूर्ति करने वाले टैंकरों की मानिटरिंग जीपीएस ट्रैैकर डिवाइस से की जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों में समय के बदलाव को प्रभावी तरीके से लागू कराएं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियाँ, योगी सरकार लेगी एक्शन

जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूलों में समय में बदलाव के आदेश का पालन सख्ती से हो. ताकि बच्चों को गर्मी और लू के प्रभाव से बचाया जा सके.इसके अलावा जिलाधिकारी यह भी देखेंगे कि स्कूलों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो और बच्चों को धूप से बचाने के लिए छायादार स्थानों की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा जिलाधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं. जैसे कि पानी के स्टेशनों का पर्याप्त इंतजाम हवादार कक्षाओं का होना और बच्चों के लिए ठंडी जगहों की उपलब्धता 

यह भी पढ़ें: नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके

On

ताजा खबरें

27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर फेल! गोयनका साहब का रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे
यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- यूपी में बन गए हैं भू-माफियाओं के 'कमिश्नरेट'
यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ
यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियाँ, योगी सरकार लेगी एक्शन
यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस
यूपी में इस रूट पर बनेगी डबल लेन की सड़क, शुरू हुआ काम
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश
नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके
यूपी में इस रूट पर जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, लाखों लोगो को मिलेगा लाभ