UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सिर्फ़ गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ या कानपुर ही नहीं सच में देखा जाए तो भाजपा राज में पूरे उत्तर प्रदेश में भू-माफ़ियाओं के कई ‘कमिश्नरेट’ बन गये हैं. धर्मार्थ भूमि हो या तालाब इन पर भाजपा संरक्षित, प्रायोजित और पोषित स्थायी भू-माफ़िया सक्रिय हैं वहीं अवैध खनन या जंगलों की कटाई में अस्थायी भू-माफ़िया दिनदहाड़े ग़ैरक़ानूनी काम कर रहे हैं. ‘भारतीय ज़मीन पार्टी’ के राज में ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ों का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी भू माफिया पार्टी है. जमीनों का भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा के लोग जगह-जगह जमीनों के खरीद फरोख्त और कब्जा करने में लगे हुए हैं. अधिकारियों से मिलीभगत करके भाजपा के लोग किसानों, गरीबों की जमीनों के साथ-साथ तमाम सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में जुटे हुए हैं. अयोध्या में भाजपा सरकार ने अधिग्रहीत जमीनों को अपने करीबियों को दे दिया. किसानों, व्यापारियों की काफी जमीनी छीन ली और उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की दबंगई और अराजकता से त्रस्त है. किसानों, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. समाज का हर वर्ग परेशान और बदहाल है. भाजपा सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है. भाजपा पीडीए विरोधी है. इस सरकार ने पहले पीडीए का मान-सम्मान छीना, फिर नौकरियों में आरक्षण छीना और अब उसकी नजर पीडीए समाज की जमीनों पर है. भाजपा सत्ता के अहंकार में है. 2027 में पीडीए समाज उत्तर प्रदेश की जनता के साथ मिलकर भाजपा के अहंकार को तोड़ने का काम करेगा.