यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
.png)
अयोध्या और गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों का ठहराव
अयोध्या और गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों के ठहराव में अब कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. रेलवे विभाग ने इस बदलाव को यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू किया है. कई प्रमुख स्टेशनों पर इन ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया जाएगा. जबकि कुछ अन्य स्टेशनों पर अब इन ट्रेनों का ठहराव खत्म किया जाएगा. लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन पर अयोध्या व गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों का ठहराव अब बदलने वाला है. अयोध्या और गोरखपुर से लखनऊ आने वाली करीब 16 ट्रेनें अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. इनका पुराना स्टेशन छूट जाएगा और उनका नया पता गोमतीनगर रेलवे स्टेशन होगा. इस पर लगभग सहमति बन गई है, जल्द ही उन ट्रेनों को चिह्नित कर लिया जाएगा, जिन्हें गोमती नगर रेलवे स्टेशन से चलाया जा सकता है. करीब 16 ऐसी ट्रेन होंगी जिन्हें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है. इससे लंबी दूरी की ट्रेनों को सही समय पर इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म खाली मिल सकेंगे, जिससे ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार नहीं होंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम से इस मुद्दे पर बात की गई है कि क्यों न गोरखपुर और अयोध्या रूट की ट्रेनों को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के बजाय गोमती नगर स्टेशन शिफ्ट कर दिया जाए. मसलन, कानपुर जाने वाली ट्रेनों को ट्रांसपोर्टनगर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. ये ट्रेनें इसी स्टेशन से कानपुर रूट की तरफ रवाना हो जाएंगी. इससे जिन यात्रियों को कानपुर रूट की तरफ जाना है वह चारबाग के बजाय सीधे ट्रांसपोर्ट नगर चले जाएंगे. उन्हें बेवजह चारबाग आना नहीं होगा, इससे यात्रियों का समय बचेगा. रेल प्रशासन के इस कदम का फायदा यह होगा कि लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली होने के इंतजार में आउटर पर नहीं खड़ा करना पड़ेगा. यात्रियों को भी समय पर ट्रेनें मिल सकेंगी. इससे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड कम होगा.