यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट

यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
RAILWAY NEWS

प्रदेश रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. खासतौर पर अयोध्या और गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया जाएगा. यह निर्णय रेलवे के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया है. जिससे यात्रा अधिक सुगम और सुविधाजनक हो सके.

अयोध्या और गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों का ठहराव 

अयोध्या और गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों के ठहराव में अब कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. रेलवे विभाग ने इस बदलाव को यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू किया है. कई प्रमुख स्टेशनों पर इन ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया जाएगा. जबकि कुछ अन्य स्टेशनों पर अब इन ट्रेनों का ठहराव खत्म किया जाएगा. लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन पर अयोध्या व गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों का ठहराव अब बदलने वाला है. अयोध्या और गोरखपुर से लखनऊ आने वाली करीब 16 ट्रेनें अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. इनका पुराना स्टेशन छूट जाएगा और उनका नया पता गोमतीनगर रेलवे स्टेशन होगा. इस पर लगभग सहमति बन गई है, जल्द ही उन ट्रेनों को चिह्नित कर लिया जाएगा, जिन्हें गोमती नगर रेलवे स्टेशन से चलाया जा सकता है. करीब 16 ऐसी ट्रेन होंगी जिन्हें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है. इससे लंबी दूरी की ट्रेनों को सही समय पर इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म खाली मिल सकेंगे, जिससे ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार नहीं होंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम से इस मुद्दे पर बात की गई है कि क्यों न गोरखपुर और अयोध्या रूट की ट्रेनों को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के बजाय गोमती नगर स्टेशन शिफ्ट कर दिया जाए. मसलन, कानपुर जाने वाली ट्रेनों को ट्रांसपोर्टनगर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. ये ट्रेनें इसी स्टेशन से कानपुर रूट की तरफ रवाना हो जाएंगी. इससे जिन यात्रियों को कानपुर रूट की तरफ जाना है वह चारबाग के बजाय सीधे ट्रांसपोर्ट नगर चले जाएंगे. उन्हें बेवजह चारबाग आना नहीं होगा, इससे यात्रियों का समय बचेगा. रेल प्रशासन के इस कदम का फायदा यह होगा कि लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली होने के इंतजार में आउटर पर नहीं खड़ा करना पड़ेगा. यात्रियों को भी समय पर ट्रेनें मिल सकेंगी. इससे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड कम होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, आधे से ज्यादा है कब्जे में, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

इनको मिला नया ठिकाना

Read Below Advertisement

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से उतरेटिया से ट्रासपोर्टनगर के बीच डबल बाईपास लाइन बनाई गई है. इससे 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर ले जाया जाएगा, उन्हें लखनऊ रेलवे स्टेशन या जंक्शन नहीं लाया जाएगा. इससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड घटेगा. ऐसी ट्रेनों का चयन किया जाएगा, जो लखनऊ तक आती जाती हों या फिर लखनऊ से आगे कानपुर या पास के स्टेशन तक संचालित होती हों. हावड़ा से जम्मू तक जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.  इसके तहत ही अयोध्या व गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनों को गोमतीनगर स्टेशन पर ही टर्मिनेट करने का प्लान है. ट्रेनों को गोमतीनगर से वापस चलाए जाने की भी योजना है. रेलवे प्रशासन इस पर गंभीरता से मंथन कर रहा है. इसके चलते चारबाग में अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. दोनों स्टेशनों पर लोड घटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. प्लान के तहत लखनऊ में ही आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों की शिफ्टिंग की जाएगी. बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रोजाना 180 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है. डेढ़ लाख के करीब यात्री आवागमन करते हैं. इसके अलावा पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर 50 हजार से अधिक यात्री आते हैं. दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड काफी ज्यादा है. ये ट्रेनें अब यहीं पर आकर खत्म होंगी और यहीं से चलेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है, इसे लेकर पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम से चर्चा की गई है. जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस

On

ताजा खबरें

27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर फेल! गोयनका साहब का रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे
यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- यूपी में बन गए हैं भू-माफियाओं के 'कमिश्नरेट'
यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ
यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियाँ, योगी सरकार लेगी एक्शन
यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस
यूपी में इस रूट पर बनेगी डबल लेन की सड़क, शुरू हुआ काम
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश
नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके
यूपी में इस रूट पर जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, लाखों लोगो को मिलेगा लाभ