यूपी के इस जिले में है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, आधे से ज्यादा है कब्जे में, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
.jpg)
शासन को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट
अभिलेखों के मुताबिक डोमिनगढ़ में भी 39 एकड़ भूमि वक्फ के नाम दर्ज है. लेकिन मौके पर कई मकान बन चुके हैं. राजस्व अभिलेखों में सभी के नाम भी दर्ज है. वक्फ संख्या 129 दरगाह हज़रत सैयद सालार मसूद गाजी बाले मियां बहरामपुर का वक्फ क्षेत्रफल करीब 45 बीघा है. वहां भी कई लोगों का अतिक्रमण है. ट्रिब्यूनल ने फैसले में इसे वक्फ संपत्ति नहीं बताया है. मामला अभी बोर्ड को संदर्भित है. जिले में कुल 967 वक्फ संपत्ति हैं. इनमें आधे से अधिक पर अवैध कब्जेदार काबिज हैं तो कई सरकारी भूमि पर भी वक्फ की आड़ में कब्जा है. तहसीलों की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में ऐसी 346 ग्राम सभा की संपत्ति वक्फ के नाम पर कब्जे में है. इनमें सर्वाधिक 115 सदर तहसील की है तो 63 सहजनवां, 37 चौरीचौरा, 34 बांसगांव, 33 खजनी, 31 कैंपियरगंज और 33 संपत्ति गोला तहसील की है. ज्यादातर राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज हैं.
Read Below Advertisement
आधे से अधिक पर अवैध कब्जेदार
गोरखपुर में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे के मामलों की जांच में यह सामने आया है कि कई लोग इन संपत्तियों पर अवैध रूप से बस गए हैं और उनका इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए कर रहे हैं. वक्फ संपत्तियां कई प्रकार की होती हैं. जिनमें ज़मीन, भवन, स्कूल, मस्जिदें, और अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं. लेकिन इन पर कब्जा करने वाले लोग न केवल शरिया कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. बल्कि इससे समुदाय की भलाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वक्फ की सर्वाधिक कीमती संपत्तियां सदर तहसील में हैं. इनमें भी शहरी क्षेत्र में ज्यादा संपत्तियां है. 60 प्रतिशत से अधिक संपत्ति पर विवाद है. तथ्य छिपाकर कई स्थानों पर वक्फ के लिए दान की गई संपत्तियों का भी बैनामा कर दिया गया.
कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी इमारतें भी खड़ी हो गई हैं. तमाम ऐसे मकान हैं जहां लोगों की दो से तीन पीढ़ियां रहते आ रही हैं. उधर, लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के साथ ही मुस्लिम समाज में बेचौनी बढ़ गई है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत तहसीलों में भी वक्फ की संपत्ति को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा. लोग वक्फ संपत्ति से संबंधित मामलों में पैरवी, शिकायत की स्थित आदि पर चर्चा करते सुने गए. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुताबिक वर्ष 1986 में हुए गजट प्रकाशन में वक्फ संपत्तियों की संख्या जिले में 1466 थी, लेकिन तब मंडल के अन्य जिलों की भी कुछ वक्फ संपत्तियां इसमें शामिल कर ली गईं थी, क्योंकि गोरखपुर का दायरा उस समय मंडल के दूसरे जिलों तक था. वक्फ संशोधन बिल को लेकर शासन स्तर पर शुरू हुई कवायद के क्रम में सर्वे कर जो रिपोर्ट शासन को भेजी गई, उसमें गोरखपुर में वक्फ संपत्ति की संख्या 967 ही दर्ज की गई है. इनमें तीन शिया वक्फ जबकि बाकी 964 सुन्नी वक्फ की. जिले में सर्वाधिक 503 संपत्ति सदर तहसील में तो सबसे कम 54 वक्फ संपत्ति कैंपियरगंज में है. जिला प्रशासन के मुताबिक वक्फ संपत्ति से संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है. वहां से जैसा दिशा निर्देश जारी होगा, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.