पाकिस्तान के कब्जे में काशी की बेटी शिवांगी सिंह? जानिए क्या है खबर की सच्चाई

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें देखने को मिल रही हैं। ड्रोन हमलों की कोशिश, सीजफायर उल्लंघन और बॉर्डर इलाकों में सिविलियंस को टारगेट करना – ये सब अब उसकी बौखलाहट का सबूत हैं। पाकिस्तान की ये हरकतें सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों को भी निशाना बनाने की कोशिश कर चुका है।
लेकिन इससे भी खतरनाक है उसका प्रोपेगेंडा वॉर। पाकिस्तान और उसके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और झूठे दावे फैला रहे हैं। ऐसा ही एक दावा हाल ही में वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि भारतीय महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है और वो अब उसकी हिरासत में हैं।
सोशल मीडिया पर इस दावे से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने बिना पुष्टि के ये खबरें शेयर कीं, कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान से भी कर दी। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।
Read Below Advertisement
PIB ने किया बड़ा खुलासा
भारत सरकार की फैक्ट चेक यूनिट PIB Fact Check ने इस वायरल खबर को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। PIB ने स्पष्ट किया कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है।
यहां तक कि पाकिस्तान और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो भी शिवांगी सिंह की ही हैं, लेकिन उनका इस तरह के किसी भी दावे से कोई वास्ता नहीं है।
कौन हैं शिवांगी सिंह?
स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है। उन्होंने बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) से पढ़ाई की और फिर हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकैडमी से ट्रेनिंग ली।
शिवांगी सिंह ने भारत के पुराने लड़ाकू विमान MiG-21 उड़ाने की ट्रेनिंग के बाद 2020 में राफेल स्क्वाड्रन में शामिल होकर इतिहास रच दिया। वो भारत की पहली महिला राफेल पायलट बनीं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में है।
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से सावधान
अंबाला एयरबेस को लेकर भी कई वीडियो वायरल किए गए, जिसमें दावा किया गया कि वहां बड़ा हमला हुआ है। लेकिन भारतीय वायुसेना और PIB ने इन सभी दावों को भी फर्जी और प्रोपेगेंडा बताया है।
भारतीय सेना का पलटवार
पाकिस्तान की झूठी खबरों और उकसावे के बीच भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान द्वारा पंजाब एयरबेस पर मिसाइल दागने की कोशिश के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीकता के साथ कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
भारतीय हमलों में पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टॉलेशंस, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, रडार साइट्स, हथियार भंडार को निशाना बनाया गया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर, चुनिया जैसे सैन्य अड्डों पर एयर लॉन्च हथियारों से हमला किया गया।
भारत की रणनीतिक बढ़त
भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान इस तरह की हरकतें करता रहेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलता रहेगा। सोशल मीडिया पर भी अब भारत की ओर से फैक्ट चेक और आधिकारिक स्पष्टीकरण के जरिए पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है – पाकिस्तान सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी जंग लड़ रहा है। लेकिन भारत हर मोर्चे पर मजबूत है – सैन्य मोर्चे पर भी और सूचना युद्ध में भी।
फर्जी खबरों के इस दौर में आपकी जिम्मेदारी है कि आप किसी भी जानकारी को बिना जांचे न फैलाएं। शिवांगी सिंह सुरक्षित हैं, और भारत की बेटियां हर मोर्चे पर देश का नाम रोशन कर रही हैं।