यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा नया पुल, लाखो लोगो को होगा फायदा
2.png)
यूपी के इस गंगा नदी पर चार लेन पुल निर्माण कार्य जुलाई से प्रारंभ होगा. इस पुल का निर्माण पुराने पुल के समांतर बनाया जाएगा. इस दौरान यातायात में सुधार होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल पाएगी.
यूपी के शहर में पुनः होगा निर्माण
यूपी के कानपुर शहर में झाड़ी बाबा पड़ाव के आगे स्टेडियम के करीब शुरू किया जाएगा. इस पुल का निर्माण पुल के दो लेने शुक्लागंज की तरफ पुराने गंगा पुल के पास सड़क से मिलेगी. शहर के शुक्लागंज उन्नाव तक जोड़ने के लिए प्रस्तावित चार लेने के नए पुल के निर्माण के लिए प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की हरी झंडी मिल चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में निर्माण करवाया गया था. लेकिन यह पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है गंगा गंगा पुल से 50 मीटर पहले बैराज की तरफ निर्माण कार्य किया जाएगा.
अगर इस निर्माण के दौरान अगर कोई भी अड़चन ना आया तो इसका निर्माण कार्य सेतु निगम जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस निर्माण को लेकर शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही टेंडर को पास किया जाएगा. इस पुल का निर्माण कार्य राज्य योजना शहरी के अंतर्गत निर्माण करवाया जाएगा. करीब 850 मीटर लंबे इस पल की लागत लगभग लगभग 2.35 अब रुपए से भी ज्यादा खर्च करने की चर्चा जताई जा रही है. इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष में 1746.43 लाख स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इस निर्माण के द्वारा शहर से रोजाना लखनऊ उन्नाव शुक्लागंज आने जाने वाले करीब एक लाख लोगों का आवागमन में सहूलियत महसूस होगी.
Read Below Advertisement
लग सकते हैं तीन साल निर्माण कार्य
विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दिया इस योजना में जलकल की लाइन शिफ्टिंग के लिए 25 लाख रुपए, विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिये 8 लाख रुपए, जल निगम के लिए 35 लाख रुपए, नगर निगम की लाइन शिफ्टिंग के लिए 22 लाख रुपए, बीएसएनएल के लिए 32 लाख रुपए, वन विभाग के लिए 30 लाख रुपए, गैस पाइपलाइन के लिए 35 लाख रुपए की लागत योजना बनाई गई है. पुराने समय के अंग्रेजों के जमाने में बने हुए गंगा घाट पुल टूटने से दो लेने के नवीन गंगा पुल से आवागमन किया जा रहा है. इस पुल पर वाहनों का लोड अधिक होने के कारण पुल पर रोजाना सुबह और शाम यातायात बाधित की समस्याएं आ रही हैं.
फिर उसके बाद इस रूट पर अधिक जाम की समस्या स्थानीय और ट्रैफिक को झेलना पड़ती है. इससे बचने के लिए हजारों लोग जाजमऊ पुल और बैराज मार्ग से उन्नाव, लखनऊ आवागमन करते रहते हैं. पॉल शहर की तरफ झाड़ी बाबा पड़ाव के आगे स्टेडियम के करीब शुरू होगा पल के दो लाइन शुक्लागंज की तरफ पुराने गंगापुर के पास सड़क से मिलेगी. और दो लेने शुक्लागंज रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाकर उसके आगे उतार दी जाएगी. इस निर्माण के दौरान करीब 3 साल में बनकर पूरा करने की उम्मीद हुई है. शासन स्तर पर जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की कवायद की जा रही है जुलाई में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा.