यूपी के ये 55 रेलवे स्टेशनों को दोबारा बनवाएगा रेलवे, 448 करोड़ रुपये का बजट जारी

Indian Railway News: 

यूपी के ये 55 रेलवे स्टेशनों को दोबारा बनवाएगा रेलवे, 448 करोड़ रुपये का बजट जारी
indian railway station (1)

Indian Railway News:  रेलवे में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों को दोबारा बनवाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 9 रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के हैं. सरकार की तरफ से बनाए गए इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज जो की 12 मीटर चौड़ी रहेगी, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर, के अलावा बहुत से अन्य सुविधाजनक स्थान बनवाए जाएंगे. पूर्व उत्तर रेलवे स्टेशन के अंतर्गत गोरखपुर बस्ती के अलावा अन्य साथ रेलवे स्टेशन सम्मिलित हैं, इस कार्य को संपन्न करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को 448 करोड़ का निवेश दिया गया है और खबरों के मुताबिक यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा.

इस योजना का नाम "अमृत भारत स्टेशन योजना रखा गया है" इसके अंतर्गत स्टेशनों को पुनः विकसित किया जाएगा जिस स्टेशनों पर और भी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. रेलवे मंत्रालय की तरफ से आने वाले 50 सालों में जितनी भी जरूरी सुविधाएं हैं उनके लिए इन 9 स्टेशनों को पुनः विकसित करने जा रहा है इसीलिए इन स्टेशनों पर अमृत भारत योजना की घोषणा की गई है.

खबरों के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत आने वाले जिलों में गोरखपुर-बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, खलीलाबाद, भटनी, सलेमपुर, कप्तानगंज स्टेशन सम्मिलित है, इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंगहाल, प्रसाधन, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधा, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि बनवाए जाएंगे. आपको यह भी बता दे की इन स्टेशनों को पुनः विकसित करने के लिए 335 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को नई ब्रॉडगेज लाइन का तोहफा, नानपारा–मैलानी ट्रैक सर्वे को मिली हरी झंडी

इस योजना के तहत, इन स्टेशनों पर बहुत से बदलाव देखे जाएंगे और बढ़ती भीड़ में लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके अलावा लोगों को स्टेशनों पर रुकने के लिए वेटिंग हॉल भी बनवाया जा रहा है. खबरों के मुताबिक इन स्टेशनों को पुनः विकसित करने का कार्य कुछ ही दिन में प्रारंभ होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: UP में कब कर सकते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा? लखनऊ ,नोएडा , मेरठ ,कानपुर ,वाराणसी ,प्रयागराज, मथुरा ,आगरा समेत 75 जिलों की पढ़ें टाइमिंग

यूपी के इन स्टेशनों को दोबारा बनाया जाएगा
-आजमगढ़
बस्ती
गोरखपुर
बलिया
भदोही
देवरिया
गाजीपुर
वाराणसी
जौनपुर

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों का बड़ा ऐलान: 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन और TET छूट के लिए दिल्ली में प्रदर्शन

On

About The Author

Vagarth Sankrityaayan Picture

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती

वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।

उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है