यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर, गेहूं का बढ़ा समर्थन मूल्य
योगी सरकार का किसानों को तोहफा
सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है यह कदम किसानों की खेती की लागत को कुछ हद तक कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। धान खरीदी की समीक्षा और युवा दिवस की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। जल्द ही इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
योगी सरकार का किसानों को तोहफा
गेंहू पर बढ़ाया MSP, प्रति क्विंटल कितना होगा फायदा?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को एक बड़ी राहत देने जा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार ने यह ऐलान किया है। पीलीभीत में मौजूदा समय में धान की सरकारी खरीद चल रही है। यह खरीद 31 जनवरी तक जारी रहेगी। शासने ने गेहूं खरीद को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गेहूं खरीद के लिए किसानों पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जिले में संचालित केंद्रों पर किसानों से उनके जमीन संबंधित प्रपत्रों को लेकर पंजीकरण किया जा रहा है। इस पंजीकरण के बाद ही किसान अपना गेहूं सरकारी केंद्र पर बिक्री कर सकेंगे। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि धान खरीद को लेकर अब प्रक्रिया तकरीबन अंतिम चरण में है। इसका लाभ किसान बन्धु उठाएं। पंजीय लेख आनलाइन जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। क्रय केंद्रों के निर्धारण का मंथन चल रहा है। फाइल अनुमोदन को जिला खरीद अधिकारी को गयी है। किसानों को गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कराने को खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि का विवरण पोर्टल पर भरना होगा। जिन लोगों का पहले से पंजीकरण हो रखा है। उनको सिर्फ नवीनीकरण कराना होगा। गेंहू खरीद के लिए क्रय केंद्रों का भी निर्धारण जिला विपणन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है। जिला खरीद अधिकारी को भेज दिया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह क्रय केंद्रों की सूची फाइनल कर दी जाएगी। शाहजहांपुर में 1 मार्च से शुरू होने वाली गेंहू खरीद के लिए किसान पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। जिसमें अब तक 350 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इस बार गेंहू 2425 प्रति रुपये क्विंटल खरीद जाएगा। पिछले वर्ष 2275 रुपये गेंहू खरीद की गई थी। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने किसानों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा गेंहू पंजीयन कराएं। सरकार द्वारा इस बार 150 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ाया गया है।