Indian Railway News: गोरखपुर जा रही ट्रेन में फूड प्वाइजनिंग! 20 से ज्यादा यात्री पड़े बीमार
भारतीय रेलवे हमेशा से ही खाने को लेकर चर्चा मे रहती है. अब वो रेलवे की चाय हो या कोई भी खाने पीने का सामान लोगों को यात्रा के दोरान दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ता है. चाय में कभी कभी तो दूध होता ही नहीं है. ऐसी तरह की दिक्कत रेलवे के मुसाफिरों को झेलनी पड़ती है. अब वो प्राइवेट कंपनियां ही क्यों न हो जो रेलवे मे खाना चाय पानी देते है वो भी ढंग का नहीं मिलता. प्रीमियम ट्रेन की हालत की बात की जाए तो इन ट्रेनों मे भी दिक्कत रहती है. यात्री कई बार तो खाना पूरा वापस कर देते है. वंदे भारत ट्रेन मे एक बार बेकार खाना देने की विडियो वायरल हुआ था.
बेंगलुरू से गोरखपुर यसवंतपुर एक्स्प्रेस मे मिला बेकार खानाअब ताजा मामला गाड़ी संख्या 22534 बेंगलुरू गोरखपुर यसवंतपुर एक्स्प्रेस से जुड़ा हुआ है. इसमें पैन्ट्री कार की सुविधा नहीं है. लोगों ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया और खाने के आधे घंटे के अंदर ही जीतने भी लोगों ने ये खाना खाया था खुछ को दस्त होना शुरू हो गया. लोगों ने खाने मे अंडा करी और अंडा बिरयानी मंगाया था. यात्री नागपुर से लेके झांसी तक पूरी तरह परेशान थे. यात्रियों की तबीयत खराब होने पर जब सूचना मिली तब ट्रेन को झांसी से पहले रोक कर डॉक्टरों की टीम ने सभी को देखा और ट्रेन में दवाई दी. ऑनलाइन खाना खाने वाले में से दस को उलटी की शिकायत थी. ट्रेन के कानपुर आने के बाद 18 और यात्रियों को देखा गया. सभी को दवाई मिलने के बाद ट्रेन को कानपुर सेंट्रल से रवाना किया गया. ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर 21 मिनट तक थी. कानपुर सेंट्रल ट्रेन 12 बजे पहुची प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ट्रेन गई थी इसके बाद सभी यात्रियों को डॉक्टर ने देखा और ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाले ऐप के खिलाफ मामले की जांच कराई जा रही है.