डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्वांचल मोर्चा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नगरपालिका अध्यक्ष के दावेदार दानिश खान रहे मौजूद

भारतीय बस्ती संवाददाता-संतकबीरनगर. यूपी के संत कबीर नगर जिले में पहुंचे नोएडा महानगर के पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा का आज सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने कैंपस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और युवा समाजसेवी भावी चेयरमैन प्रत्याशी दानिश खान के साथ फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाकर हरीश वर्मा ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों से दूर अपनों से सम्मान पाकर बेहद ही सुखद अनुभूति हुई है ऐसे समाजसेवी को कभी भूला नहीं जा सकता.
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का हरीश वर्मा ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया आपको बता दें कि नोएडा महानगर के पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा ने डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी से बेहतर सम्मान पाकर कहा कि राजनीति तो अपनी जगह है लेकिन जिस तरीके से डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी समाज सेवा के रूप मे अपनी अलग पहचान स्थापित किए हैं यह बेहद ही सराहनीय है ऐसे समाजसेवी का पूरा प्रदेश सम्मान करता है.
कार्यक्रम के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद यादव, गोलू वर्मा, नितेश द्विवेदी, राकेश यादव, शंकर यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.