CM Yogi की सौगात: वृंदावन से गोकुल तक 17 KM लंबा नैचर वॉक, दो मीटर चौड़ा होगा ट्रैक

CM Yogi की सौगात: वृंदावन से गोकुल तक 17 KM लंबा नैचर वॉक, दो मीटर चौड़ा होगा ट्रैक
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को भव्य और दिव्या बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का आगाज किया है जिसमें आसपास के शहरों को रंग रूप और आकर नक्क्षात्मक सामंजस्य बनाएं रखने की बात भी कही है जिससे यह पूरे विश्व में एक प्रेरणादायक मॉडल शहर बनकर उभरेगा. जिसमें कई शहरो को एक वैश्विक स्तर की नगरी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जो आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विश्व मंच पर अपने पैर जमा पाएंगे.

भगवान कृष्ण की नगरी का होगा भव्य विस्तार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मथुरा जिले में विकास परियोजनाओं के माध्यम से शहर को भव्य रूप बनाने के लिए बात कही है उन्होंने आगे कहा है कि कान्हा की नगरी को भव्य और दिव्या बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं विकास के श्रृंखला में वृंदावन से गोकुल तक 17 किलोमीटर लंबा नेचर वाक का निर्माण करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का गांवों को बदलने का मास्टरप्लान

यहां कहना कि आल्हादिनी यमुना किनारे निर्माण करवाया जाएगा. जिसमें पूरे नेचर वॉक पर सुंदर और रंग बिरंगे पौधे स्थापित किए जाएंगे जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा इन फूलों के सुगंध का सुखद एहसास महसूस होगा यह नेचर वॉक 2 मीटर चौड़ा किया जाएगा इसके दोनों तरफ देशज प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे इस दौरान कलात्मक लाइट को व्यवस्थित करवाई जाएगी अब जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल और आधुनिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे यह पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर को भेज दिया गया है स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रगति पर होगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या से रास्ता बंद, लोगों को हो रही परेशानी

योगी सरकार का जानिए इस शहर में क्या होगा

इस योजना के माध्यम से मथुरा में हर साल पर्यटक की संख्या में तीव्र वृद्धि हो रही है अब विशेष रूप से पर्व पर एक दिन में लाखों श्रद्धालु यहां मंदिरों के दर्शन करने आते जाते रहते हैं अब इसको लेकर सरकार ने ईको पर्यटन के रूप में यहां सुविधाएं विकसित करने की तैयारी की जा रही है. अब इसके लिए उत्तर प्रदेश ब्रज क्षेत्र विकास परिषद ने इसके अनुरूप योजनाएं बनाने के लिए तैयारी कर रही है. इस तेरे राम वृंदावन से गोकुल तक यमुना किनारे नेचर वॉक का निर्माण करवाने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन किसानों के घर जाएँगे अधिकारी, सीएम योगी ने दिये निर्देश

इस निर्माण कार्य पर लगभग लगभग 50 करोड रुपए खर्च करने की संभावना जताई गई है यह नेचर वाक आकर्षक और सुंदर बनाया जाएगा जिसमें 17 किलोमीटर लंबा यह नेचर वाक के एकदम किनारे फेसिंग कार्य भी किया जाएगा पैदल पाथवे 2 मीटर चौड़ा किया जाएगा इसके किनारे विशेष रूप से अच्छी गुणवत्ता वाली पौधों को व्यवस्थित किए जाएंगे जिनका संरक्षण भी बड़ी सावधानी से करवाया जाएगा इसके साथ-साथ प्रकाश, टॉयलेट और पेयजल को व्यवस्थित किया जाएगा अब पूरा काम होने के बाद ही यहां से गुजरने पर श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत महसूस होगा अब यह कार्य वन विभाग द्वारा करवाया जाएगा उत्तर प्रदेश बज चित्र विकास परिषद के अध्यक्ष एसबी सिंह ने कहा है कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही इस कार्य योजना पर कार्य तीव्र गति से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में जल्द तैयार हो जाएगा जिले का पहला फ्लाइओवर

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।