मुख्यमंत्री ने UPSRTC की इलेक्ट्रिक बस समेत 100 बसों को दिखाई हरी झंडी

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यातायात की सुगमता बनाये जाने के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री ने UPSRTC की इलेक्ट्रिक बस समेत 100 बसों को दिखाई हरी झंडी
UPSRTC

महाकुम्भ मेला में संचालित बसों की किसी परिस्थिति में बस के चालकए परिचालक और यात्रियों की सहायता 24/7 मुख्यालय स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी, बस स्टेशनों तक बसों का संचालन किया जाएगा, करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुम्भ मेला में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगा। 

मार्ग की सुंदरता देख अभिभूत हुए सीएम योगी

×
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यातायात की सुगमता बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रतीक्षा कक्ष और चिकित्सा कक्ष शामिल हैं। परिवारों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से जलपान क्षेत्र की व्यवस्था की गई है। महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रयागराज दौरा पूरा कर जब सीएम योगी वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे तब अचानक वह गाड़ी से उतरकर रोड पर चलने लगे। उनको उतरता देखकर सभी मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर साथ हो लिए। सीएम योगी के चेहरे के भाव स्पष्ट इशारा कर रहे थे कि वह एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता से प्रभावित हैं। उन्होंने पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया और फिर मार्ग में लगे पौधों को भी निहारा। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पूरे मेला परिसर में पूछताछ केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के आसार जताए जा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में यह पीपा पुल श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगा। हर सेक्टर की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, सरकार का काम बढ़िया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट

महाकुंभ में होंगे दस डिजिटल

महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने के मकसद से नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है। परेड क्षेत्र में 100 बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, नन्द गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य बनाने की दिशा में हर तरह की सुविधा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि महाकुंभी में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है। इसलिए महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने के मकसद से नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों में 55 इंच का एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। इसे लाउडस्पीकर से जोड़ा गया है। इससे खोया.पाया सामान और व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर महाकुम्भ से संबंधित घाटों और मार्गों के बारे में सारी व्यवस्थाओं की भी सूचना श्रद्धालुओं के साथ साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर बताई यह बड़ी बात

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील
यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत
यूपी में इन लोगों को खाली करनी होगी जमीन, सीएम योगी ने चेताया
यूपी में 20 हजार लोगों का कटा बिजली का कनेक्शन, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू