यूपी के बस्ती में योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के ऊपर दर्ज हुआ केस

यूपी के बस्ती में योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के ऊपर दर्ज हुआ केस
Yogi Adityanath

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसका वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, पुलिस ने इस पर तुरंत एक्‍शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सीएम योगी को बम से उड़ा दूंगा

सोशल मीडिया पर धमकी का वायरल वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रुप एडमिन अभिषेक दुबे ने इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया। शुरुआती जांच में यह मोबाइल नंबर कासगंज का बताया जा रहा है, गौर थाने में मुकदमा दर्ज कर गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्‍दी की आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। बस्ती के गौर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला तब सामने आया जब एक व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी भरा वीडियो शेयर किया गया। ग्रुप एडमिन ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक शख्‍स आरोपी से पूछा रहा है कि किसको बम से फोड़ेगा। तो इसके जवाब में वह कहता है योगी को पूछने वाला शख्‍स फ‍िर आरोपी से कहता है कि अच्‍छा योगी को बम से फोड़ेगा। इस पर वह सिर हिलाकर मुस्‍कुराते हुए हां कहता है। जब उससे पूछा जाता है कि बम कहां से लाएगा तो वह बताता है कि यहीं से लाऊंगा। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने अंसल के मामले में योगी आदित्यनाथ को दिया जवाब, कहां कैंची लेकर क्यों गए

अब यूपी पुलिस के रडार पर

जोगिया गांव के अभिषेक दूबे सनातन धर्म सर्वाेपरि नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं। उनके ग्रुप में ओपन लिंक से एक अनजान नंबर जुड़ गया। इसी नंबर से 11 सेकेंड का एक वीडियो भेजा गया। वीडियो में दो लोगों की बातचीत है। एक व्यक्ति सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कर रहा है और दूसरा इस पर सहमति जता रहा है। अभिषेक ने वीडियो भेजने वाले नंबर पर संपर्क किया। आरोपी ने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। प्रारंभिक जांच में यह नंबर कासगंज का पाया गया है। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि धमकी और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ हरैया कार्यालय में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गौर थाना के जोगिया गांव के रहने वाले अभिषेक दुबे ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके ग्रुप में मोबाइल नंबर 886001’’’’ नाम पता अज्ञात से वॉट्सएप ग्रुप पर यूपी के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा वीडियो आया, जिस संबंध में धारा 353;1 352;4, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस धमकी भरे वीडियो के बाद लोगों में नाराजगी है। गौर थाना के उप निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आयुष्मान योजना को लेकर बदले नियम, अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को सीएम योगी की तरफ से तौफा, बस्ती मण्डल के 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण किया वितरित
यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!