यूपी के बस्ती में योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के ऊपर दर्ज हुआ केस
-(1).png)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसका वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी को बम से उड़ा दूंगा
अब यूपी पुलिस के रडार पर
जोगिया गांव के अभिषेक दूबे सनातन धर्म सर्वाेपरि नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं। उनके ग्रुप में ओपन लिंक से एक अनजान नंबर जुड़ गया। इसी नंबर से 11 सेकेंड का एक वीडियो भेजा गया। वीडियो में दो लोगों की बातचीत है। एक व्यक्ति सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कर रहा है और दूसरा इस पर सहमति जता रहा है। अभिषेक ने वीडियो भेजने वाले नंबर पर संपर्क किया। आरोपी ने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। प्रारंभिक जांच में यह नंबर कासगंज का पाया गया है। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि धमकी और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ हरैया कार्यालय में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गौर थाना के जोगिया गांव के रहने वाले अभिषेक दुबे ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके ग्रुप में मोबाइल नंबर 886001’’’’ नाम पता अज्ञात से वॉट्सएप ग्रुप पर यूपी के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा वीडियो आया, जिस संबंध में धारा 353;1 352;4, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस धमकी भरे वीडियो के बाद लोगों में नाराजगी है। गौर थाना के उप निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है।