अखिलेश यादव ने अंसल के मामले में योगी आदित्यनाथ को दिया जवाब, कहां कैंची लेकर क्यों गए

अखिलेश यादव ने अंसल के मामले में योगी आदित्यनाथ को दिया जवाब, कहां कैंची लेकर क्यों गए
Ansal case

लखनऊ पुलिस ने अंसल समूह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषियों को पाताल से भी निकाल लाएंगे। अंसल समूह को दिवालिया घोषित करने के बाद निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।

सीएम योगी का अंसल समूह पर बड़ा एक्शन

अंसल समूह पर उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सीएम योगी ने सख्त बयान के बाद लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सुशील अंसल, प्रणव अंसल, सुनील गुप्ता, विनय सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि अंसल समूह हाल में ही दिवालिया घोषित हुआ है, जिससे तीन हजार से ज्यादा निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये फंस गए हैं। लखनऊ में अंसल ग्रुप की धोखाधड़ी को लेकर यूपी की सियासत गर्म है। सीएम योगी ने विधानसभा में सपा सरकार पर हमला बोला। अंसल ग्रुप को सपा की उपज बताया। कहा-सरकार दोषियों को पाताल से भी खोज निकालेगी। योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए? तब नहीं मालूम था कि अंसल ग्रुप क्या कर रहा? उनके सत्ता से बेदखल होने की जो चर्चाएं हर तरफ फैली हैं। ये उसकी खीझ है। अंसल ग्रुप ने होम बायर्स के साथ धोखा किया। यह सब सपा सरकार में हुआ। अगर अंसल ने किसी भी बायर्स के साथ धोखाधड़ी की है, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। सपा सरकार के समय अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया। भाजपा सरकार अब इस पर शिकंजा कस रही। अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर का आदेश दे दिया गया है। अखिलेश यादव ने कहा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं, तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और हॉस्पिटल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नए होटल में ळ-20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। वही वो जगह है, जहां अरबों रुपए का सच्चा इंवेस्टमेंट आया। अमीन अर्पित शर्मा ने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण ने 2005 में 1765 एकड़ की हाईटेक टाउनशिप विकसित करने के लिए चिह्नित किया था। इसकी डीपीआर 2006 में स्वीकृत की गई। अंसल ने टाउनशिप विकसित करने का काम शुरू किया। इतना ही नहीं, डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने के लिए अफसरों ने नियमों को ही बदल दिया। टाउनशिप पॉलिसी के तहत केवल एक बार ही एक्सटेंशन मिल सकता था, लेकिन अंसल ।च्प् को दूसरा एक्सटेंशन देते हुए टाउनशिप का दायरा साल 2012 में बढ़ा कर 6500 एकड़ कर दिया। कम दाम पर फ्लैट, मकान और जमीन देने का वादा करने वाले अंसल के खिलाफ ब्ठप् और म्क् की जांच चल रही है। अलग-अलग जिलों में सैकड़ों मुकदमे भी दर्ज हैं। मौजूदा समय में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में निवेश करने वालों को कहना है- अंसल ने यूपी के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला किया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की 29 करोड़ रुपए से चौड़ी होंगी यह 2 सड़के

अंसल की धोखाधड़ी पर अखिलेश ने योगी को दिया जवाब

राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण दिल्ली ने 25 फरवरी को लखनऊ में अंसल को दिवालिया घोषित कर दिया था। कंपनी का 450 करोड़ रुपए बकाया है। दिवालिया घोषित होने के बाद स्क्। का पैसा भी फंस गया। अंसल कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया है। ऐसे में टाउनशिप की जमीन अंसल के अधिकार में नहीं रही। अब छब्स्ज् की ओर से नियुक्त किया गया रिसीवर ही उसको लेकर निर्णय लेगा। निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा और न ही प्रदेश का। यूपी के सभी समझदार लोग कह रहे हैं, अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए? जनता कह रही है, जब उसे ढूंढने पाताल लोक जाएं तो परतों में दबी उस गहरी वजह की भी खोज खबर लेते आएं, जो उनकी गद्दी को हिला रही है। उनके सत्ता से बेदखल होने की जो चर्चाएं हर तरफ फैली हैं। ये उसकी खीझ है। विस्थापन का डर ही उनके मुंह से ऊंची आवाज बनकर निकल रहा है। सफलता व्यक्ति को शांत, शालीन और शिष्ट बनाती है और विफलता वही जो दिख रहा है। इनमें ऐसे भी हैं, जो बॉर्डर पर लड़ाई लड़ चुके हैं, रिटायरमेंट फंड के पैसे अंसल में प्लाट खेला, लेकिन उन्हें रजिस्ट्री आज तक नहीं मिल सकी। अंसल ने उनके सपनों को पूरा नहीं होने दिया। वे किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं। अंसल मामले को लेकर सीएम ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण और रेरा के अफसरों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने अंसल प्रबंधक के खिलाफ थ्प्त् दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्क्। के अमीन ने गोमतीनगर थाने में अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक पिता-पुत्र समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया। इनमें अंसल प्रमोटर प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील गुप्ता, डायरेक्टर विनय सिंह और फेरन्सेटी पैट्रिका अटकिंशन का नाम शामिल है। यूपी में हाईटेक टाउनशिप पॉलिसी के तहत साल 2003 में अंसल को करीब 1335 एकड़ में टाउनशिप का लाइसेंस दिया गया था। 5 साल बीत जाने के बाद भी डेवलपर्स इसका विकास नहीं कर सके। इसके बावजूद 2008 में तत्कालीन सरकार ने टाउनशिप का दायरा बढ़ाकर 3530 एकड़ कर दिया। स्वीकृत टाउनशिप में कंपनी ने खरीदी गई जमीन के अलावा ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, राज्य सरकार के नाम दर्ज, परती, बंजर, नहर और नाली की जमीन अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया। इसकी जानकारी प्राधिकरण को नहीं दी और बेच दिया। 1967 में अंसल एपीआई नाम से रियल स्टेट कंपनी रजिस्टर्ड हुई। 2025 तक 7000 से ज्यादा निवेशकों ने इसमें रुपया लगाया। राजधानी लखनऊ, दिल्ली छब्त् समेत 5 राज्यों में अंसल एपीआई ने अपनी 21 से ज्यादा टाउनशिप बनाई।

यह भी पढ़ें: यूपी में 26 करोड़ रुपए से बनेंगी यह रोड, इन गाँव की राह होगी आसान

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को सीएम योगी की तरफ से तौफा, बस्ती मण्डल के 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण किया वितरित
यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!