यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, UPSRTC के सविंदा चालक को इस वजह से नौकरी से निकाला
मांस रखकर विशेष समुदाय को परेशान करने की कोशिश
देश में किसी भी जीव की हत्या के बाद उसके मांस के टुकड़े को अनावश्यक जगह रख देना गंभीर समस्या उप्पन्न कर दिया। शुक्रवार की सुबह गौर थानाक्षेत्र के इटबहरा गांव का माहौल समय गरम हो गया। जब गांव निवासी एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर के सामने नल पर मांस के कुछ टुकड़े दिखाई दिए। पुलिस फोर्स गांव में पहुंच कर नाराज लोगों को समझाया और इसकी सूचन गौर थाने को दी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि इटबहरा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर के बाहर टब में मांस मिला है, मामले की जांच की जा रही है।
संविदा चालक ने खोया नौकरी
सडंक का कहर थमाथट ऐक्सीडेट
आज हर नागरिक की सड़क हादसे में जान जोखिम में है। कभी भी कही भी हादसा विकराल रूप ले चुका है। अगर आपने सावधानी नही बरती तो हादसे के शिकार आप भी हो सकते है। गंभीर रूप से घायल युवक को बस्ती के निजी चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस हादसे में दो युवकों के दोनों पैर व एक बच्चे का पैर टूट गया है। छावनी पुलिस को पीड़ित के भाई ने कस्बा निवासी कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। छावनी कस्बे के रामजानकी मार्ग पर रात में बभनगांवा मोड़ के पास ने अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में सुनील कसौधन, कल्लू उर्फ हमीर सिंह कुशवाहा के दोनों पैर टूट गए है।
टेंपो व ट्रक की जोरदार भिड़ंत
सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी ऐसा ही एक मामला सामने बस्ती में उभर कर आया है। इस देश में सबसे ज्यादा केश शराब के नशे में वाहन चलाकर अपनी जान जोखिम मंे डाल रहे है। डुमरियागज मार्ग पर बेहरा के पास सड़क पर टेंपो व ट्रक की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। शाम को टेंपो सवारियों को लेकर सल्टौआ की तरफ जा रहा था। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बेलहरा के पास खड़ी ट्रक से ऑटो भिड़ गया। ऑटो में सवार थानाक्षेत्र के उस्का गांव निवासी जयकिशन उपाध्याय घायल हो गए। शेष अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं। एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी सल्टौआ भेजा गया।
शौच करने के दौरान दुष्कर्म
आज के युवा अपनी हवस को पूरा करने मंे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। दरिदंगी और दुष्कर्म जैसे अपराध करके कानून को अपने हाथ में लेकर अंजाम दे रहे है। 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़खानी के मामले में एक आरोपी को तीन वर्ष कठोर कारावास व सात हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। विशेष शासकीय अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव ने अदालत को बताया परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने थाने पढ़ें तहरीर देकर कहा था कि 30 जनवरी 2015 को उसकी 16 वर्षीय पुत्री शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। रास्ते में गोंडा जनपद के छपिया थाना के कुसमही गांव निवासी प्रदीप नाई उससे छेड़खानी करने लगा। प्रदीप गांव के एक व्यक्ति के यहां ननिहाल में आया था।