यूपी में इस वंदे भारत का शेड्यूल जारी, इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

यूपी में इस वंदे भारत का शेड्यूल जारी, इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
vande bhart (1)

शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बनारस को नए वर्ष में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने मेरठ.लखनऊ वंदे भारत को वाराणसी तक विस्तारित करने का फैसला लिया हैण् इसी के साथ बनारस को एक नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। यह वाराणसी के लिए सातवीं वंदे भारत होगी। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक किया जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से एक्सप्रेस के वाराणसी तक स्टापेज और समय सारणी जारी की है। 

नए साल पर बनारस को मिलेगी एक और वंदे भारत

Scroll-Controlled Ad with Close Button
विज्ञापन बंद करें
एक सितंबर से संचालित मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22489-90) का संचालन शुरू हुआ था। जिस समय पर वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है, उस पर राज्यरानी एक्सप्रेस चलती थी। मेरठ से लखनऊ तक के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वाराणसी से चलकर मेरठ जाने वाली ट्रेन के पूर्व निर्धारित समय में बदलाव आएगा। ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जाएगी। मुरादाबाद के लोगों को अयोध्या धाम जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें संचालन की तिथि घोषित नहीं की है। वंदे भारत के लि राज्यरानी के समय में भी थोड़ा बदलाव किया। वंदे भारत के कुछ देर बाद ही मेरठ से राज्यरानी एक्सप्रेस भी निकलती है। दोनों के लखनऊ पहुंचने के समय में बहुत अंतर नहीं है। राज्यरानी एक्सप्रेस में पहले की तरह से फुल चल रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को वाराणसी तक विस्तार दिया जा रहा है। ताकि इसमें लखनऊ से आगे जाने वाले यात्री भी सफर करें और में यात्रियों की संख्या भी बढ़ सके।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में ट्रेन के कोच पर तोड़ फोड़ में कितनी है पूरी सच्चाई ?, जाने पूरी वारदात

नई ट्रेन का यह होगा शेड्यूल

17 दिसंबर को उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस की ओर से ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8ः35, बरेली 9ः58, लखनऊ दोपहर 1ः45, अयोध्या धाम 3ः53 और वाराणसी दोपहर 4ः25 पर पहुंचेगी।
जबकि वाराणसी से सुबह 9ः10 बजे चलकर अयोध्या धाम 11ः40, लखनऊ दोपहर 1ः40, बरेली 5ः15, मुरादाबाद 6ः50 और मेरठ 21ः05 बजे पहुंचेगी। पहले लखनऊ से मेरठ का यह था समय, कई ट्रेन होंगी प्रभावित लखनऊ से ट्रेन दोपहर 2रू45 बजे मेरठ के लिए चलती थी।
बरेली शाम 6रू06 बजे, मुरादाबाद 7ः37 और मेरठ रात 10 बजे पहुंचती थी। वाराणसी से चलने के बाद ट्रेन मेरठ करीब एक घंटा पहले पहुंचेगी। वंदे भारत के नए समय पर संचालन से अन्य कई गाड़ियों का समय प्रभावित होगा। इसमें ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर सुपरफास्ट, पुशपुल लखनऊ (पूर्वाेत्तर रेलवे ) में दस मिनट रोककर चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में 179 स्कूलों का हुआ निपुण आकलन, 90 प्रतिशत से अधिक मिले निपुण

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी में एक और कॉरिडोर, 193 किलोमीटर का होगा सेक्शन, जुड़ेंगे दो राज्य, कुल 524 KM का है प्रोजेक्ट
UPSRTC ने टाटा मोटर्स को दिया 1,000 बस बनाने का ऑर्डर, इन सुविधा से लोगों को मिलेगा आराम
यूपी के बस्ती में ट्रेन के कोच पर तोड़ फोड़ में कितनी है पूरी सच्चाई ?, जाने पूरी वारदात
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, UPSRTC के सविंदा चालक को इस वजह से नौकरी से निकाला
यूपी के बस्ती में 179 स्कूलों का हुआ निपुण आकलन, 90 प्रतिशत से अधिक मिले निपुण
यूपी के बस्ती में विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा गृह मंत्री अमित शाह देश से मांगे माफी
यूपी में इन जिलों के रास्ते इस राज्य को जोड़ेगी 135 किलोमीटर लंबी ईस्टर्न आर्बिटल रेल कारीडोर
यूपी में बाराबंकी से इस रूट के हाईवे का फोरलेन होने का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत
यूपी के इस रेलवे स्टेशन ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में किया इतने करोड़ की कमाई
Aaj Ka Rashifal 21 December 2024: वृश्चिक, मकर, कुंभ, कर्क, तुला, मेष, मिथुन,मीन, कन्या, वृषभ, धनु, सिंह का आज का राशिफल