यूपी में एक और कॉरिडोर, 193 किलोमीटर का होगा सेक्शन, जुड़ेंगे दो राज्य, कुल 524 KM का है प्रोजेक्ट

यूपी में एक और कॉरिडोर, 193 किलोमीटर का होगा सेक्शन, जुड़ेंगे दो राज्य, कुल 524 KM का है प्रोजेक्ट
coridaar (1)

देश में बढ़ते सड़कों के जाल और आधुनिक फोरलेन हाईवे और एक्सप्रेस.वे के साथ बन रहे इकोनॉमिक कॉरिडोर से लोगों का सफर आसान हो रहा है। मध्य प्रदेश और यूपी के बडे़ शहरों को जोड़ने में बुंदेलखंड बड़ी भूमिका निभा रहा है। 

बुंदेलखंड टू बनारस इकोनॉमिक कॉरिडोर

Scroll-Controlled Ad with Close Button
विज्ञापन बंद करें
राजधानी लखनऊ औद्योगिक नगरी कानपुर या फिर धार्मिक नगरी वाराणसी मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के जरिए आपस में बडे़ फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे के जरिए जोडे़ जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुंदेलखंड में सागर से कटनी तक बन रहे 193 किमी के फोरलेन के जरिए सागर और वाराणसी को जोड़ा जा रहा है। सागर के जरिए मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे शहर उत्तर प्रदेश के बडे़ शहरों से जुड़ जाएंगे. इसके साथ ही माल ढुलाई के लिए ये बड़ा रूट माना जा रहा है. जानकार बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होते ही 25 फीसदी समय की बचत होगी. जिससे ट्रांसपोर्टेशन के व्यावसाय को पंख लगेंगे। क्योंकि भोपाल से सागर के लिए रायसेन और विदिशा दोनों तरफ से फोरलेन भी बन रहे हैं, जिनका काम अंतिम चरण में है. जो भोपाल-कानपुर इकॉनामिक कॉरिडोर के अलावा भोपाल से विदिशा होते हुए झांसी को जोड़ने वाले फोरलेन है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में 179 स्कूलों का हुआ निपुण आकलन, 90 प्रतिशत से अधिक मिले निपुण

10 हजार वाहनों की आवाजाही इस रूट से

यह भी पढ़ें: UPSRTC ने टाटा मोटर्स को दिया 1,000 बस बनाने का ऑर्डर, इन सुविधा से लोगों को मिलेगा आराम

एनएचएआई के मुताबिक ये मार्ग धार्मिक पर्यटन में अहम भूमिका निभाएगा. ओंकालेश्वर और उज्जैन को वाराणसी से जोड़ने वाला एक बेहरतरीन रूट बन जाएगा। जब इस मार्ग का सर्वे किया गया था. तब प्रतिदिन 10 हजार वाहनों की आवाजाही इस रूट से होती थी, लेकिन फोरलेन बन जाने से वाहनों की संख्या 3 से 4 गुना होने का अनुमान है. इस वजह से यहां 14 ट्रैफिक मेजरमेंट प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. जो ट्रैफिक कंट्रोल के साथ रोड की गतिविधियों का विश्लेषण भी करेंगे। इसी कड़ी में जल्द सागर वाराणसी कॉरिडोर परियोजना आकार लेने वाली है. केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा 524 किमी लंबे सागर-वाराणसी कॉरिडोर की रूपरेखा बनायी गयी है. जिसे सागर-कटनी फोरलेन के जरिए जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बाराबंकी से इस रूट के हाईवे का फोरलेन होने का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत

सागर एक अहम भूमिका

इस एनएचएआई ने सागर- वाराणसी कॉरीडोर का नाम दिया है. सागर और वाराणसी के जुड़ने से भोपाल, इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन आसानी से हो सकेंगे. हालांकि ये परियोजना 524 किमी लंबी है, लेकिन इसे अलग-अलग फेस में तैयार किया गया है. फिलहाल सागर कटनी फोरलेन का काम अंतिम चरण में है। बुंदेलखंड के सागर की बात करें, तो चाहे कानपुर को भोपाल, इंदौर जैसे शहरों से जोड़ने का मामला हो या फिर यूपी की राजधानी लखनऊ से मध्य प्रदेश के बीचो-बीच बसा सागर एक अहम भूमिका निभा रहा है. सागर कानपुर फोर टू सिक्स लेन, भोपाल-लखनऊ इकॉनामिक कॉरिडोर के अलावा सागर वाराणसी कॉरिडोर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बडे़ शहरों के बीच की दूरी और सफर में लगने वाला समय कम करने में सागर शहर अहम भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रेलवे स्टेशन ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में किया इतने करोड़ की कमाई

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 22 December 2024: कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, वृषभ, धनु, मेष, मिथुन, मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में एक और कॉरिडोर, 193 किलोमीटर का होगा सेक्शन, जुड़ेंगे दो राज्य, कुल 524 KM का है प्रोजेक्ट
UPSRTC ने टाटा मोटर्स को दिया 1,000 बस बनाने का ऑर्डर, इन सुविधा से लोगों को मिलेगा आराम
यूपी के बस्ती में ट्रेन के कोच पर तोड़ फोड़ में कितनी है पूरी सच्चाई ?, जाने पूरी वारदात
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, UPSRTC के सविंदा चालक को इस वजह से नौकरी से निकाला
यूपी के बस्ती में 179 स्कूलों का हुआ निपुण आकलन, 90 प्रतिशत से अधिक मिले निपुण
यूपी के बस्ती में विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा गृह मंत्री अमित शाह देश से मांगे माफी
यूपी में इन जिलों के रास्ते इस राज्य को जोड़ेगी 135 किलोमीटर लंबी ईस्टर्न आर्बिटल रेल कारीडोर
यूपी में बाराबंकी से इस रूट के हाईवे का फोरलेन होने का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत
यूपी के इस रेलवे स्टेशन ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में किया इतने करोड़ की कमाई