उत्तर प्रदेश में प्रमुख ट्रेन का विस्तार, कोचों की संख्या में हुई वृद्धि
-(1)1.png)
देश में रेलवे ने बुनियादी ढांचे को आधुनिक डिजिटल और अभूतपूर्व विकास करवाया जा रहा है देश में बुनियादी ढांचे के लिए कई करोड़ का बजट सरकार ने पास करवा दिया है. अब यात्रियों को बेहतर और अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी.
रेल यात्रियों को मिलेगी यह बड़ा फायदा
यूपी के प्रयागराज जिले में झांसी और प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा 26 में को इस ट्रेन में प्रयागराज से ग्वालियर तक 27 में से इसका संचालन ग्वालियर प्रयागराज के बीच में शुरू करवा दिया जाएगा इसी दौरान उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन का नया टाइम टेबल बुधवार के दिन पारित करवाया गया है. हालांकि प्रयागराज से गाड़ी संख्या 11802 की रवानगी पहले की तरह सुबह-सुबह ही 6:05 पर की जाएगी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेसवे झांसी स्टेशन पर ट्रेन शाम 5:15 तक यात्रियों के पास ठहेरेगी
-(1)3.png)
10 मिनट के ठहराव के बाद उसके बाद ट्रेन ग्वालियर के लिए जा पहुंचेगी इस दौरान सोनागिर और डबरा दतिया रुकते हुए कम से कम रात 9:00 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी. इसी बीच ग्वालियर में वापसी होने के समय गाड़ी संख्या 11801 की रावानगी लगभग सुबह-सुबह 5:00 बजे होगी जो 7:35 और 7:40 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और शाम को करीब 6:30 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक पहुंच जाएगी मौजूदा समय में अब यह ट्रेन लगभग 14 कोच वाली है लेकिन अब ग्वालियर तक विस्तार किए गए इसमें कुल कोच की संख्या 18 कर दी जाएगी.
सरकार का कटिबंध और प्रतिबद्ध लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि देश में रेल नेटवर्क तीव्र गति से कार्य कर रहा है सरकार का मानना है कि कुछ समय पहले कई सरकारों ने रेल यात्रियों के बारे में कभी कुछ नहीं सोचा कुछ दूर ऐसा था कि जब यात्री रेल में सफर करते थे तो गए और बकरियों की तरह उनका सफर पूरा होता था लेकिन आज यूपी की डबल इंजन की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्रालय के महत्वपूर्ण कदम से रेल का नेटवर्क पूरे देश में बिछाया जा रहा है
और आधुनिक सुविधा तथा पूरी तरीके से डिजिटल स्टेशन के आसपास साफ सफाई और उचित खाने-पीने की व्यवस्था महिलाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करवाया जा रहा है कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश लोगों का सरकार से कई सालों से मांग था कि रेल यात्राओं की सुविधाओं को बढ़ाया जाए और सरकार इस कदम पर कटिबंध और प्रतिबद्ध है. एनसीआर और पीआरओ रागिनी सिंह ने एक बयान के मुताबिक बताया केक तेरे में तेरा कुछ सामान्य श्रेणी वाले ही रहेंगे इसके अलावा स्लीपर और एसएलआर में दो दो और एक कोच एसी थर्ड श्रेणी का करवा दिया गया है.