यूपी के बस्ती में ट्रेन के कोच पर तोड़ फोड़ में कितनी है पूरी सच्चाई ?, जाने पूरी वारदात
मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। दरवाजे न खुलने से यात्री इतने उग्र हो गए कि उन्होंने कोच के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं। इससे ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन की बोगी के सभी दरवाजों को अंदर बैठे यात्रियों ने बंद कर लिया गया है जिसको खुलवाने के लिए यात्री लगातार खटखटाते रहे, लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला।
यहां बस्ती से चलकर ट्रेन नंबर 15101 छपरा.लोकमान्य तिलक अंत्योदय जनसाधारण एक्सप्रेस रात 11ः 32 बजे पहुंची थी। यहां ट्रेन के इंतजार में सैंकड़ों यात्री मौजूद थे और ट्रेन के सभी कोच पहले से भरे थे। ऐसे में दूसरे यात्री कोच में नहीं चढ़ पाएं इसके लिए अंदर भरे यात्रियों ने कोच के दवाजे अंदर से बंद कर लिए थे। बाहर खड़े यात्रियों ने गेट खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद बाहर खड़े यात्री भड़क गए और उन्होंने प्लेटफॉर्म से ही पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा उठाकर कोच के गेट पर पटकना शुरू कर दिया और गेट का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद भी जब गेट नहीं खुला तो बेकाबू यात्रियों ने खिड़की के शीशे और सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के रॉड उखाड़ दिए। हैरान करने वाली बात यह रही कि करीब 15 मिनिट चले उपद्रव के दौरान रेलवे का सुरक्षा बल दिखाई नहीं दिया।