यूपी के इस शहर में मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू, 22 किलोमीटर का होगा पहला फेज, जानें- रूट और मैप
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Bareilly Metro News: उत्तर प्रदेश के एक और शहर में मेट्रो का काम शुरू होने वाला है. कानपुर, लखनऊ, गोरखुपर और नोएडा के बाद अब बरेली में भी मेट्रो का काम शुरू होने वाला है. शुरूआत में बरेली में 22 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा. मेट्रो फिलहाल 2 लाइनों में बटी हुई है. इसमें रेड और ब्लू शामिल है.
रेड लाइन पर प्रस्तावित अयूब खान चौराहा, कुतुबखाना मार्केट, कोहरपीर रोड पीर क्रॉसिंग, डीडी पुरम चौराहा, सब्जी मंडी, आईवीआई यूनिवर्सिट और नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन शामिल है. वहीं ब्लू लाइन पर फन सिटी, सन सिटी, फिनिक्स मॉल, 100 फीट क्रॉसिंग, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, तुलसी नगर, बिसालपुर चौराहा नगर, सैटेलाइट बस स्टैंड, गांधी उद्यान और बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन शामिल है. दोनों लाइनों चौकी चौराहा पर एक दूसरे से मिलेंगी.
close in 10 seconds