यूपी के इस शहर में मेट्रो का काम जल्द होगा शुरू, 22 किलोमीटर का होगा पहला फेज, जानें- रूट और मैप
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

रेड लाइन पर प्रस्तावित अयूब खान चौराहा, कुतुबखाना मार्केट, कोहरपीर रोड पीर क्रॉसिंग, डीडी पुरम चौराहा, सब्जी मंडी, आईवीआई यूनिवर्सिट और नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन शामिल है. वहीं ब्लू लाइन पर फन सिटी, सन सिटी, फिनिक्स मॉल, 100 फीट क्रॉसिंग, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, तुलसी नगर, बिसालपुर चौराहा नगर, सैटेलाइट बस स्टैंड, गांधी उद्यान और बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन शामिल है. दोनों लाइनों चौकी चौराहा पर एक दूसरे से मिलेंगी.

बरेली में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अगुवाई में हुई बैठक में दो रूटों पर सहमति बनने के बाद अलग अलग विभागों से एनओसी के लिए आवेदन कर दिया गया. जल्दी ही एनओसी जारी होने के साथ ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी जाएगी,.
On