यूपी में इस जगह बनेंगे 2 नए पुल, खर्च होंगे 7 करोड़ रुपए

यूपी में इस जगह बनेंगे 2 नए पुल, खर्च होंगे 7 करोड़ रुपए
Auraiya News

उत्तर प्रदेश के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने 7.20 करोड़ रुपये की लागत से दो नए पुलों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. जिससे स्थानीय यातायात को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने की उम्मीद है. ये पुल परियोजनाएं न केवल यातायात की समस्या को हल करेंगी. बल्कि स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के लिए भी बड़ा लाभकारी साबित होंगी.

7.20 करोड़ से बनेंगे दो पुल, सफर होगा सुगम

विभिन्न क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और जाम की समस्या बड़ी चुनौती बन चुकी है। खासकर नदी और अन्य जलधाराओं पर पुलों की कमी से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है. ऐसे में इन दो पुलों के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि व्यवसायों को भी बड़ी राहत मिलेगी. यह कदम यातायात को बेहतर और तेज़ बनाने के साथ.साथ दुर्घटनाओं की संभावना को भी कम करेगा. औरैया जिले में एरवाकटरा-कुदरकोट व अछल्दा-बिधूना मार्ग पर लोगों को सफर में दुश्वारी नहीं होगी. इन्हें सहूलियत देने के लिए दोनों मार्गों पर पुल बनेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश! जाने मौसम का अपडेट

Read Below Advertisement

नाबार्ड योजना के दोनों पुलों पर 7.20 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इससे उनका सफर बेहद सुगम होगा. जनपद में दो पुल स्वीकृत हुए हैं. नाबार्ड योजना से चयनित दोनों पुल का निर्माण कराया जाएगा. बिधूना-रामगढ़-दिबियापुर मार्ग पर भी एक सेतु बनेगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जल्द ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा. बिधूना-रामगढ़-दिबियापुर मार्ग पर भी एक सेतु बनेगा. इसके निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे. यहां पर पुल जर्जर होने की वजह से आवागमन में दुश्वारी होती है. स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने नाबार्ड योजना से 50 लाख की लागत से सेतु स्वीकृत कराया है. सेतु बनने से लोगों का आवागमन में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में अपने घर का ऐसे करें इंतजाम, कैंपस में ही होगा स्कूल, PM Aawas Yojna से उठा सकते हैं लाभ

नई परियोजना से परिवहन में सुधार

इन दो पुलों के निर्माण के लिए 7.20 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. जो राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का हिस्सा है. पुलों का निर्माण तेजी से होगा. और उम्मीद की जा रही है कि अगले 1.2 सालों में यह परियोजना पूरी हो जाएगी. इन पुलों के तैयार होने के बाद यातायात में सुधार के साथ साथ लोगों की यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा। जायज मांग देख जिला प्रशासन ने अछल्दा-बिधूना मार्ग पर अछल्दा में निकली नहर व एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर गुजरी पुरहा नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया था। बाद में मंजूरी के लिए शासन को भेजा था. इस पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी. ऐसे में अब नाबार्ड योजना से चयनित दोनों मार्गों पर पुल बनाए जाएंगे. अछल्दा-बिधूना मार्ग पर अछल्दा में नहर पर 2.20 करोड़ व एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर पुरहा नदी पर पांच करोड़ से पुल का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ

मंजूरी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने दोनों पुलों का निर्माण कराने की कवायद शुरू कर दी है. इनके बनने से इलाके के दर्जनों गांवों के बाशिंदों का आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा. जनपद के एरवाकटरा-कुदरकोट मार्ग पर पुरहा नदी निकली है. यहां पर बना पुल काफी जर्जर है. इसी प्रकार अछल्दा-बिधूना मार्ग पर अछल्दा में नहर पर बना पुल भी जर्जर हालत में है. दर्जनों गांवों के लोग सफर भी इन्हीं पुल से करते हैं. यही नहीं बड़ी संख्या में भारी वाहन भी निकलते हैं. इससे हर समय खतरा मड़राता रहता है. स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से जन प्रतिनिधियों एवं अफसरों से इन जर्जर पुलों का निर्माण कराने की मांग की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस गाँव तक पहली बार पहुँची बिजली

On

ताजा खबरें

यूपी में इस गाँव तक पहली बार पहुँची बिजली
यूपी में इस एयरपोर्ट से इन बड़े शहरों के लिए चलेगी फ्लाइट
Mumbai Vs Lucknow: मैच में टूटे यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने किया निराश
यूपी के इस लड़के ने 49 रुपए लगाकर जीते 3 करोड़ रुपए
यूपी के इस जिले में बनेंगे सोलह नए बिजली उपकेन्द्र, देखें लिस्ट
यूपी में इस रूट पर बनेगा नया हाईवे, खर्च होंगे 3700 करोड़ रुपए
यूपी में इस जगह बनेंगे 2 नए पुल, खर्च होंगे 7 करोड़ रुपए
वाराणसी में रोपवे को लेकर बड़ी खबर, इतने किलो सामान के साथ कर सकेंगे सफर
27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर फेल! गोयनका साहब का रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे
यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट