Mumbai Vs Lucknow: मैच में टूटे यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने किया निराश

हार्दिक पांड्या आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 36 रन देकर पांच विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। साथ ही, उन्होंने 16 साल पहले अनिल कुंबले द्वारा बनाए गए बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बता दें कि लखनऊ के खिलाफ हार्दिक हैट्रिक लेने वाले थे, लेकिन लगातार दो विकेट चटकाने के बाद वह तीसरा विकेट नहीं ले पाए।
इससे पहले जेपी डुमिनी, युवराज सिंह और शेन वॉटसन ने भी चार-चार विकेट चटकाए थे। हार्दिक पांड्या से पहले 2009 में अनिल कुंबले ने बतौर कप्तान चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए थे, जिसका रिकॉर्ड अब हार्दिक ने तोड़ दिया है।
Read Below Advertisement
अगर हार्दिक पांड्या के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 140 मैचों में 2564 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा है और स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा है। उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन 10 अर्धशतक उनके नाम हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 140 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट रहा है और उनकी इकॉनमी रेट 9.03 रही है।
अब बात करें हार्दिक पांड्या के करियर की शुरुआत की—उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की थी, जहां उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 के खिताब जीतने वाले सात सीजन बिताए। 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने चुना और कप्तान बनाया। वहां भी उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया। दूसरे सीजन में भी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
इसके बाद हार्दिक ने मुंबई इंडियंस में वापसी की और उन्हें फिर से कप्तान चुना गया। नतीजा यह रहा कि हार्दिक ने न सिर्फ बतौर कप्तान एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि लखनऊ के पांच बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट कर मुंबई इंडियंस को जीत की पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की। हालांकि मुंबई यह मैच नहीं जीत सकी, लेकिन 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का गौरव जरूर हासिल किया।