यूपी में 1007 ई-रिक्शा सीज, मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन जिलों में एक्शन

यूपी में 1007 ई-रिक्शा सीज, मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन जिलों में एक्शन
UP Ki News

सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम कदम उठाया है. राज्य में अवैध रूप से चल रहे ई.रिक्शा के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पहल के तहत अब कई जिलों में इन ई.रिक्शाओं को सीज किया जा रहा है. और इस कदम के परिणामस्वरूप प्रदेश में सड़क सुरक्षा में सुधार और यातायात की व्यवस्था में भी निश्चित रूप से वृद्धि हो सकती है.

जिलों में सबसे ज्यादा एक्शन

ई.रिक्शा जो आमतौर पर शहरों और कस्बों में सस्ती और पर्यावरण परिवहन के रूप में लोकप्रिय हैं. अक्सर अवैध रूप से चलाए जाते हैं. ये ई.रिक्शा कई बार बिना किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के चलाए जाते हैं. जिससे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन होता है. इसके अलावा इन रिक्शाओं की अव्यवस्था के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिले और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसके लिए प्रदेश में दूसरे दिन बुधवार को भी अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिलेगी वंदे भारत, देखें रूट

Read Below Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया था और बड़ी संख्या में अैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. अभियान के पहले दिन ही सख्त कार्रवाई हुई. सबसे ज्यादा ई-रिक्शा सीज करने और चालान काटने की कार्रवाई गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और झांसी में हुई थी. यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना परमिट के ई-रिक्शा और ऑटो चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम

सरकार ने लिया सख्त कदम

ई.रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी और उनका अनियंत्रित संचालन बड़े शहरों के साथ.साथ छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक गंभीर समस्या बन गई है. कई मामलों में ई.रिक्शा सड़क पर बिना किसी उचित दिशा.निर्देश के चलते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम और अन्य दुर्घटनाएं होती हैं. अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को आगरा संभाग में 444, लखनऊ संभाग में 377, कानपुर में 277, गाजियाबाद संभाग में 257, झांसी में 216, वाराणसी में 161, अलीगढ़ संभाग में 140, अयोध्या में 135 और मुरादाबाद संभाग में 120 अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई. अभियान के पहले ही दिन 915 ई-रिक्शा सीज किए गए,

यह भी पढ़ें: यूपी में वक्फ प्रॉपर्टी के मामले में एक्शन लेगी योगी सरकार! इन अफसरों पर लटकी तलवार

जबकि 3035 का चालान हुआ था. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान मंगलवार से प्रारंभ हुआ था. अभियान के दूसरे दिन 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का चालान हुआ. वहीं मंगलवार को 915 ई रिक्शा सीज किया गया था, जबकि 3035 का चालान हुआ था. यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. सिंह ने बताया कि इस दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया गया. योगी आदित्यनाथ ने अब इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें प्रमुख जिलों में अवैध और बिना लाइसेंस वाले ई.रिक्शाओं को सीज किया जा रहा है. राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल उन ई.रिक्शाओं को चलाने की अनुमति दी जाएगी. जो नियमों के अनुसार पंजीकृत और लाइसेंस प्राप्त हों.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से यह रूट होगा दो लेन, इन आठ सड़कों का भी होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

Basti: वक्फ बिल का दुरूपयोग हुआ तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ
IPL 2025: 8 साल में छोड़ दिया था घर, आज आईपीएल में है चमकता सितारा
यूपी में इस एक्स्प्रेस-वे के लिए बड़ी खबर, एयरपोर्ट से जोड़ेगा इन जिलों को, मिली मंजूरी
यूपी में अपने घर का ऐसे करें इंतजाम, कैंपस में ही होगा स्कूल, PM Aawas Yojna से उठा सकते हैं लाभ
लखनऊ में चाहिए अपना घर तो आइए इधर, रजिस्ट्रेशन चालू, सीएम योगी ने खुद किया उद्घाटन
यूपी में इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश! जाने मौसम का अपडेट
यूपी में राशन से लेकर हर यह काम होगा एक ही जगह, तीन हजार से ज्यादा भवन हो गए है तैयार
बस्ती के जिलधिकारी ने हसुआ लेकर काटा गेंहू, फोटो Viral
यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम
यूपी में इस जिले से अयोध्या के लिए चलेंगी 17 नई बस