यूपी में इस जिले से अयोध्या के लिए चलेंगी 17 नई बस
.png)
अयोध्या के लिए 17 और बसें
रामनवमी के मद्देनज़र परिवहन निगम ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बस सेवाओं की व्यवस्था की है. प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, मथुरा, बनारस, और वृंदावन के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, इसके अलावा यात्रा के दौरान भीड़.भाड़ से बचने और बेहतर सुविधाएं देने के लिए समय सारणी में बदलाव किया गया है. यूपी के गोडा जिले में भी रामनवमी के लिए परिवहन निगम ने भी तैयारी तेज कर दी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या जाने वाले रूट पर चार अप्रैल से 17 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. अभी इस रूट पर 33 बसें चल रही हैं. बसों की संख्या बढ़ने से श्रद्धालुओं व अन्य मुसाफिरों को सहूलियत होगी. यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा और आराम प्रदान करने के लिए बसों के पहिए तेज़ी से चलाए जाएंगे. ताकि श्रद्धालु समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच सकें.
Read Below Advertisement
यात्रियों के लिए विशेष बस सेवाएं
रामनवमी जैसे बड़े धार्मिक अवसर पर सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा होता है. इसलिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की है. बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. और ड्राइवरों के साथ.साथ कंडक्टरों को भी सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बसों में फर्स्ट ऐड किट और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो. परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारी की जा रही है. यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा। फिलहाल, अभी 50 बसों को अयोध्या रूट पर चलाने की तैयारी है.
इसी के मद्देनजर परिवहन निगम अयोध्या रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने पर मंथन कर रहा है. रामनवमी पर अयोध्या रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है. अभी नियमित तौर पर 33 बसें दौड़ रही हैं. चार अप्रैल से 17 बसें और बढ़ने से इस रूट पर कुल बसों की संख्या 50 हो जाएगी. ये 17 अतिरिक्त बसें लखनऊ व कानपुर रूट की होंगी. आवश्यकता पड़ने पर अन्य डिपो से भी बसें लेने की तैयारी की जा रही है. गोंडा डिपो के बेड़े में 107 बसें हैं। इसमें से 25 बसें इन दिनों तुलसीपुर देवीपाटन मेले के लिए चलाई जा रही हैं. 33 बसें गोंडा से अयोध्या के रास्ते होकर प्रयागराज तक जा रही हैं. छह अप्रैल को रामनवमी पर अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में गोंडा से होकर अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ सकती है.