Basti: वक्फ बिल का दुरूपयोग हुआ तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के एक्स हैण्डिल का हवाला देते हुये अनिल गौतम ने कहा उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि वक्फ संशोधन बिल जल्दबाजी में लाया गया।
यदि देश की जनता को समझने का मौका दिया गया होता तो सभी सन्देह दूर हो जाते। सरकार ने बिल को पास कराने में बहुत जल्दबाजी दिखायी है यह उचित नहीं। बिल पास हो जाने के बाद यदि सरकारें इसका दुरूपयोग करती हैं तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है। उनके साथ किसी भी स्थिति में अन्याय नहीं होने पायेगा।
On