यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम

यूपी में इस रूट पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेन, 22 दिनों तक चलेगा काम
Up Rail

रेल यात्रा की अत्यधिक लोकप्रियता को देखते हुए किसी भी ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, और अब आगामी दिनों में कुछ विशेष कारणों से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है जिसके कारण लाखों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इस निरस्तीकरण से न केवल यात्री सेवाएं प्रभावित होंगी. बल्कि यात्रा की योजनाओं में भी बदलाव करना पड़ेगा.

22 दिनों तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों के निरस्त होने का मुख्य कारण विभिन्न आपातकालीन स्थितियाँ मौसम की खराबी, ट्रैक मरम्मत कार्य, और विभिन्न त्योहारों या घटनाओं के कारण यातायात की अधिक भीड़ हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर चल रहे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार कार्य के चलते भी कई ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं. इस अवधि में गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी होगा। इस अवधि में गोरखधाम और एलटीटी एक्सप्रेस समेत 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे लखनऊ-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, वाराणसी, प्रयागराज आदि की राह मुश्किल हो जाएगी। इन 22 दिनों तक यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। हालांकि काम पूरा होने के बाद यहा तीन रेल लाइन होने से ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी। यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के तहत रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) केबिन को प्लेटफॉर्म नौ के पास शिफ्ट किया जाएगा. नए भवन में स्थापित आरआरआई केबिन पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट

Read Below Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (ईआई) लगने से कंप्यूटर पर माउस क्लिक करते ही प्वाइंट बनेगा और ट्रेनों को सिग्नल दिया जा सकेगा. इससे सिग्नल और प्वॉइंट फेल होने की समस्या तो समाप्त होगी ही, अधिक से अधिक ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी. एलटीटी-गोरखपुर, हैदराबाद-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, गोरखपुर-गोमतीनगर, नौतनवा-गोरखपुर सहित 35 ट्रेनों को बीच के स्टेशनों से संचालित किया जाएगा. जबकि, 10 ट्रेनों को एक से चार घंटे तक री-शेड्यूल कर चलाया जाएगा. गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच प्री व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 12 अप्रैल से तीन मई तक 22 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. यह पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से लिया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक है.

यह भी पढ़ें: नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके

122 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रेलवे विभाग की तरफ से कहा गया है कि ये निरस्तीकरण केवल कुछ समय के लिए होगाए लेकिन यात्रियों के लिए यह निश्चित रूप से परेशानी का कारण बनेगा. इन ट्रेनों के निरस्त होने से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं. खासकर उन यात्रियों को जो यात्रा की योजना पहले से बना चुके हैं और अचानक उन्हें मार्ग परिवर्तित करने या अन्य विकल्पों को अपनाने की जरूरत पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई को देखते हुए सरकार ने लिया यह एक्शन, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

निरस्त की गई महत्वपूर्ण ट्रेनें

डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15211, 15212) 16 अप्रैल से चार मई
गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (15031, 15032) 16 अप्रैल से पांच मई
छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से तीन मई
लखनऊ-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस (12529, 12530) 12 अप्रैल से तीन मई
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) 15 अप्रैल से चार मई
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से पांच मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048) 13 अप्रैल से चार मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15047) 14 अप्रैल से पांच मई
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से तीन मई
कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से चार मई
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531, 22532) 16 अप्रैल सेर दो मई
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 16 अप्रैल से 30 अप्रैल
बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस (15068) 18 अप्रैल से दो मई
गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से दो मई
देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से एक मई
देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अप्रैल से तीन मई
मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15001) 21 अप्रैल से 10 मई
गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (20103) 19 अप्रैल से दो मई
एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (20104) 20 अप्रैल से तीन मई
गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571) 20 अप्रैल से तीन मई
आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 21 अप्रैल से चार मई
गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 26 अप्रैल से तीन मई
भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) 27 अप्रैल से चार मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) 26 अप्रैल से तीन मई
चौरीचौरा एक्सप्रेस (15003) 27 अप्रैल से चार मई
कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (15705) 28 अप्रैल से एक मई
दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस (15706) 29 अप्रैल से दो मई

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, आधे से ज्यादा है कब्जे में, सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

मार्ग बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें

कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) 12 अप्रैल से तीन मई
अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) 24 अप्रैल से दो मई
जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673) 12 अप्रैल से तीन मई
अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) 11 अप्रैल से दो मई
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) 15 अप्रैल से दो मई
काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) 15 अप्रैल से दो मई
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 26 अप्रैल से दो मई
नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554) 26 अप्रैल से दो मई
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (15651) 12 अप्रैल से तीन मई
बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) 19 अप्रैल से एक मई
दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) 22 अप्रैल से दो मई

यह भी पढ़ें: यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस

On

ताजा खबरें

27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर फेल! गोयनका साहब का रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे
यूपी में इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी यह 16 ट्रेन, देखें लिस्ट
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- यूपी में बन गए हैं भू-माफियाओं के 'कमिश्नरेट'
यूपी में इस रूट की रेल लाइन से इन जिलो को मिलेगा लाभ
यूपी के इन जिलों में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियाँ, योगी सरकार लेगी एक्शन
यूपी में यहां चलेगा बुलडोजर, घरों को भेजा गया नोटिस
यूपी में इस रूट पर बनेगी डबल लेन की सड़क, शुरू हुआ काम
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, डीएम को मिले निर्देश
नेपाल में आया भूकंप, बस्ती , सिद्धार्थनगर में भी महसूस हुए हल्के झटके
यूपी में इस रूट पर जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, लाखों लोगो को मिलेगा लाभ